नमस्कार दोस्तों अगर आप भी गूगल पर Expectations Quotes In Hindi सर्च कर रहे है तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ पहुचे है. यहाँ आपको एक से बढकर एक Expectation Hurts Quotes In Hindi पढने को मिलेंगे जो आपको बहुत पसंद आयेंगे.
Expectation (अपेक्षा, उम्मीद, आशा) वास्तव में क्या है? अगर सरल भाषा में कहा जाये तो उम्मीद (Expectation) ऐसी चीज है जिसके सहारे इन्सान अपनी जिंदगी जीता है, और जीवन में आने वाले हर तरह के सुख-दुःख को सहन है.
हालाँकि हर इन्सान की अलग अलग Expectation हो सकती है. जैसे किसी को अपनी लव लाइफ में कई Expectation है तो किसी को अपने भविष्य और कैरियर को लेकर और अगर पति पत्नी एक दुसरे से कोई Expectation नहीं करेंगे तो उनका वैवाहिक जीवन उन पर बोझ बन जायेगा या फिर उनका रिश्ता ज्यादा नहीं टिक पायेगा.
यह भी जानना जरुरी है की हम Expectation के बगैर अपने जीवन के स्टेटस को ऊचें मुकाम तक नहीं पंहुचा सकते. ज्यादातर देखा गया है की जब हम किसी इन्सान से ज्यादा जुड़ जाते है तो उस इन्सान से कई तरह की Expectation भी करने लगते है जिनके पुरे न होने पर काफी निराशा होती है, इसलिए किसी व्यक्ति से हद से ज्यादा Expectation मत रखिये.
चलिए अब ज्यादा बाते न करते हुए Expectation Thoughts in Hindi को पढना शुरू करते है, इन Quotes On Expectations In Hindi को तैयार करने में हमें काफी महनतलगी है तो पढने के बाद इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए, जिससे हमें इसी तरह और भी आर्टिकल लिखने का मोटिवेशन मिल सके.
Expectations Hurt Quotes In Hindi
“अपनी जिंदगी में किसी “इंसान” को अपनी “आदत” न बनाना,
क्योंकि जब वो “बदलता” है, तो उससे ज्यादा “खुद” पर गुस्सा आता है”
“हमें सीमित “निराशा” को स्वीकार करना चाहिए.
लेकिन असीमित “Expectations” को नहीं छोड़ना चाहिए”
“वास्तव में “Expectations” सभी बुराइयों में सबसे “बुरी” है,
क्योंकि वो इन्सान के “दुःख” को लम्बा खींचती है”
No Expectations Quotes In Hindi
“वक्त चाहे कितना भी “अंधकारमय” क्यों न लगे
Love और Expectations हमेशा “जिंदा” है”
“Expectations की “महफ़िल” तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है, जो “तकदीर” लेकर आता है”
Expectation Quotes In Hindi
“जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए “पत्थर” ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी, बहुत कुछ “टूट” जाता है”
“मै तुझसे नहीं तुम्हारे “वक़्त” से नाराज़ हूँ,
जो तुझे कभी “मेरे” लिए ना मिला”
Expectation Shayari In Hindi
“यकीन मानो रिश्ता “तोड़कर” एक बार रोना,
रिश्ते में रहकर “रोज-रोज” रोने से लाख गुना बेहतर है”
Also read: Fake Love Quotes In Hindi 2021 | 99+ Best Fake Love Shayari, Status, DP
“आज परछांई से पूछ ही लिया, क्यों “चलती” हो मेरे साथ?
उसने भी हंसके कहा – और “कौन” है तेरे साथ”
“प्यार वो है जिसमे किसी के मिलने की “उम्मीद” भी ना हो,
फिर भी “इंतज़ार” उसी का हो”
Expectations Thoughts In Hindi
“Expectations वह “आखिरी” चीज है.
जो व्यक्ति “हारने” से ठीक पहले करता है”
“जब किसी को “चाहो” तो ये उम्मीद मत करो की वो भी तुम्हें चाहे,
बस कोशिश करो की तुम्हारी “चाहत” ऐसी हो की,
उसे तुम्हारे सिवा किसी और की “चाहत” पसंद ना आये”
“Expectation रखिये लेकिन “खुद” से,
अगर आप “ऐसा” करते है तो,
आप जीवन में “बहुत आगे” बढ़ सकते है”
Expectation Status In Hindi
“जीवन में “Expectations” का कोई अंत नहीं होता है,
लेकिन एक सीमा से अधिक “Expectations” भी अच्छी नहीं होती है”
“जीवन में बड़ी “सफलताये” पाने वाले लोग,
इच्छाओ और Expectations को अपने “नियंत्रण” में रखते है”
Expectations Shayari In Hindi
“Expectations ना कर इस दुनिया में “हमदर्दी” की,
बड़े प्यार से “जख्म” देते हैं, शिद्दत से “चाहने” वाले”
“Expectation के बिना जीवन की “कल्पना” नहीं की जा सकती है”
“चिंतामुक्त होने का एक ही तरीका है,
कि आप अपनी “Expectation” को कम करे”
Dont Expect Quotes In Hindi
“Expectation को मैनेज करना सच में एक कला है”
Also read: 99+ Best Depression Status In Hindi 2021 | Depression Shayari, Quotes
“यदि आप किसी से कुछ भी “Expectations” नहीं करते हैं,
तो आप कभी “दुखी” नहीं होते हैं”
“धन्य है वह जो किसी चीज की “Expectations” नहीं रखता,
क्योंकि वह कभी “निराश” नहीं होता”
Shayari On Expectations In Hindi
“कभी-कभी आपको लोगों से “Expectations” छोड़ देनी पड़ती है,
इसलिए नहीं कि आप “परवाह” नहीं करते, बल्कि इसलिए कि वे “परवाह” नहीं करते”
“आप Expectations को जितना “कम” रखेंगे,
आपका “जीवन” उतना ही “आसन” हो जायेगा”
“Expectations बिल्कुल “मिट्टी के बर्तनों” की तरह होती है,
आप उन्हें जितना “जोर” से पकड़ेंगे,
उनके फटने की संभावना “उतनी” ही अधिक होगी”
“खुश रहने के “दो” तरीके है,
अपनी “वास्तविकता” में सुधार करें, या अपनी “अपेक्षाओं” को कम करें”
“Expectations नहीं होने का “मतलब” है कि, आपको दुःख का कोई “खतरा” नहीं है”
“Expectations सभी “दुखो” की जननी है”
दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको हमारा ये आर्टिकल Expectations Quotes In Hindi पसंद आया होगा. इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, जिससे हमें आपके लिए और भी नए नए आर्टिकल लिखने का मोटिवेशन मिल सके. अगर आप इन Expectations Status In Hindi को इंग्लिश में पढना चाहते है तो आप पर Expectations Quotes क्लिक करके इन्हें इंग्लिश भाषा में पढ़ सकते है.
इन Expectation Thoughts को पढने के बाद अगर आपके मन में भी Expectations से सम्बंधित कुछ शब्द है जिन्हें आप हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो आप निचे कमेंट करके हमें बता सकते है, आपके किये हुए कमेंट को इस आर्टिकल में जोड़ दिया जायेगा.