Simple Skin Care Tips For Monsoon Season
अपने स्किन टाइप को समझे और सही प्रोडक्ट को चुने
अपने लिप्स की केयर के लिए नारियल तेल और रसभरी का इस्तेमाल करे
अच्छे तकिये का उपयोग करे जिससे सोते समय त्वचा में घर्षण कम हो
त्वचा को सुन्दर रखने के लिए शरीर को हाइड्रेटेड रखे, जितना हो सके पानी पिए
अगर आपकी स्किन शुष्क है तो आप सुबह उठते ही नारियल पानी का सेवन करे
शुगर स्किन में सुजन लाने में योगदान देता है इसलिए मीठे उत्पाद से उचित दुरी बनाये रखे
बादाम का तेल त्वचा के चमकदार करने में बहुत मददगार है
अपनी स्किन को सुन डैमेज से बचाए, तेज़ धुप आपको समय से पहले बूढा बना सकती है