भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी यानी कल से होने जा रहा है।
मगर इससे पहले मेहमान टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के दो खिलाड़ी कुसल मेंडिस और महेश दीक्षाना चोटिल होने की वजह से पहले टी20 से बाहर हो सकते हैं।
खबरों के मुताबिक ये दोनों खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे है जिसकी वजह से पहले टी20 में इनका खेलना मुश्किल हैं।
इससे पहले स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के चलते पूरी सीरीज से बाहर है।
श्रीलंका के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुई टी20 सीरीज में ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे।
कुसल मेंडिस ने आखिरी मुकाबले में 69 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी, वहीं दीक्षाना ने पूरी सीरीज के दौरान 5 विकेट लिए थे।
हालांकि इस सीरीज में श्रीलंका 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें, टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है, वहीं अगले दो मुकाबले धर्मशाल में होंगे।
टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज भी होगी। पहले टेस्ट की मेजबानी मोहाली को मिली है, वहीं दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाएगा।
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी को लखनऊ में टी20 मुकाबले से होगी. इसके बाद 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में आखिरी दो टी20 मुकाबले खेले जाने हैं.
IND vs SL: श्रीलंका की बढ़ी मुश्किलें, कुसल मेंडिस और महेश दीक्षाना पहले टी20 से हो सकते हैं बाहर