महाशिवरात्रि 01 मार्च दिन मंगलवार को है. इस दिन फाल्गुन मा​ह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. महाशिवरात्रि के दिन परिघ योग और शिव योग बन रहे हैं. 

इस दिन पंचग्रही योग भी बन रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, परिघ योग में शत्रुओं पर विजय के लिए बनाई गई रणनीति सफल होती है. 

जो लोग महाशिवरात्रि का व्रत रहेंगे, उनके लिए शिव पूजा का मुहूर्त जानना जरूरी है. महाशिवरात्रि को रात्रि प्रहर में शिव पूजन का विधान है, लेकिन इस दिन प्रात:काल से भी पूजा अर्चना कर सकते हैं, इसमें कोई बाध्यता नहीं है.

आइए जानते हैं महाशिवरात्रि के पूजा मुहूर्त (Puja Muhurat), शुभ समय (Auspicious Time), योग (Grah Yog) आदि के बारे में.

महाशिवरात्रि 2022 पूजा मुहूर्त दृक पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि की रात्रि प्रहर की पूजा का मुहूर्त शाम को 06:21 बजे से शुरु हो जा रहा है, जो अलगे दिन प्रात: 06:45 बजे तक है.

रात्रि प्रथम प्रहर पूजा मुहूर्त: 06:21 बजे से 09:27 रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा मुहूर्त: 09:27 बजे से 12:33 रात्रि तृतीय प्रहर पूजा मुहूर्त: 12:33 बजे से 03:39 रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा मुहूर्त: 03:39 बजे से 02 मार्च को 06:45 महाशिवरात्रि निशिता काल पूजा मुहूर्त: रात 12:08 बजे से देर रात 12:58

महाशिवरात्रि 2022 शुभ समय महाशिवरात्रि के दिन का शुभ समय दोपहर 12:10 बजे से लेकर दोपहर 12:57 बजे तक है. यह इस दिन का अभिजित मुहूर्त है. इस मुहूर्त में आप कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ कर सकते हैं.

महाशिवरात्रि 2022 परिघ एवं शिव योग महाशिवरात्रि पर धनिष्ठा नक्षत्र है, जो अगले दिन प्रात: 03:48 बजे तक हैं. महाशिवरात्रि पर परिघ योग दिन में 11:18 बजे तक, फिर शिव योग लग जाएगा. यह अगले दिन सुबह 08:21 बजे तक है.

महाशिवरात्रि 2022 पंचग्रही योग इस महाशिवरात्रि पर पांच ग्रह मंगल, शनि, चंद्रमा, शुक्र और बुध मकर राशि में पंचग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं.

महाशिवरात्रि से पंचक भी प्रारंभ 01 मार्च शाम 04:32 बजे से पंचक लग रहा है, जो 06 मार्च को तड़के 02:29 बजे खत्म होगा.