151+ Best Chanakya Niti Quotes In Hindi | चाणक्य के अनमोल विचार [June 2023]

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल Chanakya Niti Quotes In Hindi में. अगर आप गूगल पर चाणक्य के अनमोल विचार सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आ पहुचे है. हमारी वेबसाइट StatusWeek पर आपको एक से बढकर एक Chanakya Quotes In Hindi मिल जायेंगे जिन्हें हमने बड़ी मेहनत से आपके लिए तैयार किया है और जो आपको बेहद पसंद आयेंगे.

आचार्य चाणक्य जिन्हें आज हर इन्सान जनता है, जो अपनी बुद्धिमानी और चतुरता के दम पर हमेशा समय से आगे रहते थे, आचार्य चाणक्य का कहना है शिक्षित इन्सान सभी जगह इज्जत पता है, इसलिए मनुष्य को हर हल में शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए.

आचार्य चाणक्य एक योद्धा नहीं थे मगर अपनी बुद्धिमानी के दम पर किसी को भी मात दे सकते थे. उन्होंने मौर्या साम्राज्य की नीव में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और चन्द्रगुप्त मौर्य और उनके पुत्र को शाही सलाहकार के रूप में सेवा भी प्रदान की.

दोस्तों इन चाणक्य के कड़वे वचन को पढने के बाद अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करियेगा जिससे हमें आपके लिए ऐसे ही और कोट्स लिखने का मोटिवेशन मिल सके. 

Chanakya Quotes In Hindi

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“अपमानित हो के जीने से अच्छा “मरना” है,

मृत्यु तो बस एक क्षण का “दुःख” देती है,

लेकिन “अपमान” हर दिन जीवन में दुःख लाता है”

 

“व्यक्ति अकेले “पैदा” होता है और अकेले “मर” जाता है,

और वो अपने अच्छे और बुरे “कर्मों” का फल,

खुद ही “भुगतता” है और वह अकेले ही “नर्क या स्वर्ग” जाता है”

 

“हमे “प्रातःकाल” उठकर ही,

दिन-भर के कार्यों के बारें में “विचार” कर लेना चाहिए”

 

“शेर से सीखो,

जो भी करना “जोरदार” तरीके से करना,

और “दिल” लगाकर करना”

 

“बुढ़ापे मे आपको “रोटी” आपकी औलाद नहीं,

आपके दिए हुए “संस्कार” ही खिलाएंगे”

 

Chanakya Quotes On Success In Hindi

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“शिक्षा ही एकमात्र ऐसा “धन” है,

जिसे कोई भी “चुरा” नहीं सकता,

और ना ही कोई “छीन” सकता है”

 

“शत्रु की “दुर्बलता” जानने तक,

उसे अपना “मित्र” बनाए रखें”

 

“जब आप किसी काम की “शुरुआत” करें,

तो “असफलता” से मत डरें और उस “काम” को ना छोड़ें,

जो लोग “ईमानदारी” से काम करते हैं,, वो सबसे “प्रसन्न” होते हैं”

 

“भोजन की “भूख” नहीं लगती तो समझो “तन” रोगी है,

भजन की “भूख” नहीं लगती तो समझो “मन” रोगी है”

 

“जीवन सिर्फ “पेट” भरने का नाम नहीं,

यह काम तो “पशु” भी कर लेते हैं”

 

Chanakya Quotes In Hindi For Students

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“बुद्धि से “पैसा” कमाया जा सकता है,

मगर पैसे से “बुद्धि” नहीं”

 

“इस बात को “व्यक्त” मत होने दीजिये कि,

आपने “क्या” करने के लिए सोचा है,

बुद्धिमानी से इसे “रहस्य” बनाये रखिये,

और इस काम को करने के लिए” दृढ” रहिये”

 

यह  भी पढ़े – Motivational Shayari In Hindi 2021 | 55+ Inspirational Shayari | Motivational Quotes

 

“अगर कोई “कीमती” वस्तु हो और वह किसी “गंदी” जगह पर पड़ा हो,

तो भी उसे “अवश्य” उठा लेना चाहिए”

 

“अहंकार से बड़ा कोई “शत्रु” नहीं”

 

“जिस तरह गाय का “बछड़ा” हजारो गायो में अपनी “माँ” के पीछे जाता है,

उसी तरह मनुष्य के “कर्म” भी मनुष्य के ही पीछे जाते है”

 

Chanakya Quotes On Leadership In Hindi

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“हर मित्रता के पीछे कोई ना कोई “स्वार्थ” होता है,

ऐसी कोई “मित्रता” नहीं जिसमे “स्वार्थ” ना हो, यह “कड़वा” सच है”

 

“ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है,

अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ”

 

“जो व्यक्ति जिस कार्य में “कुशल” हो,

उसे वही “कार्य” करना चाहिए”

 

“सिंह “भूखा” होने पर भी “तिनका” नहीं खाता”

“प्रेम में “पड़कर” व्यक्ति हमेशा गलत “निर्णय” लेकर,

बाद में “बर्बाद” होने के पश्चात, पछताता है”

 

Chanakya Niti Quotes In Hindi

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“दुसरो की “गलतियों” से सीखो,

अपने ही “अनुभव” से सीखोगे तो,

तुम्हारी “आयु” कम पड़ जाएँगी”

 

“शिक्षा सबसे अच्छी “मित्र” है,

एक “शिक्षित” व्यक्ति हर जगह “सम्मान” पाता है,

शिक्षा सौंदर्य और यौवन को “परास्त” कर देती है”

 

“मनुष्य की “वाणी” ही विष और अमृत की खान है”

 

Chanakya Niti In Hindi

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“झुकना बहुत “अच्छी” बात है, नम्रता की “पहचान” होती है,

मगर “आत्मसम्मान” को खोकर झुकना “खुद को खोने” जैसा है”

 

“जैसे ही “भय” आपके करीब आये,

उस पर “आक्रमण” कर उसे “नष्ट” कर दीजिये”

 

“इस धरती पर “तीन” रत्न है,

अनाज, पानी और मीठे शब्द,

मुर्ख लोग “पत्थरो के टुकडो” को ही रत्न समझते है”

 

यह  भी पढ़े – Neeraj Chopra Shayari, Status, Quotes In Hindi | नीरज चोपड़ा पर शायरी

 

“दुष्ट की “मित्रता” से शत्रु की मित्रता “अच्छी” होती है”

 

“तुम्हें तुम्हारे “अच्छे काम” का फल अवश्य मिलता है,

जिस प्रकार “बछड़ा” हजारों गाय में अपनी “मां” को ढूंढ लेता है”

 

Chanakya Niti For Students In Hindi

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“शिक्षा, अच्छे या बुरे किसी भी “व्यक्ति” से मिले,

 उसे बिना किसी “संकोच” के प्राप्त करना चाहिए”

 

“प्राप्त वस्तु या सुख को “छोड़कर” उस चीज के पीछे मत भागो,

जिसके मिलने की कोई “उम्मीद” ही ना हो,

अन्यथा मिली हुई “चीज” को भी खो दोगे”

 

“जो “गुजर” गया उसकी “चिंता” नहीं करनी चाहिए, 

ना ही “भविष्य” के बारे में “चिंतिंत” होना चाहिए,

समझदार लोग केवल “वर्तमान” में ही जीते हैं”

 

“सफलता आपके “हालत” देखकर नहीं,

आपकी “मेहनत” देखकर आएगी”

 

“हमेशा याद रखें एक “व्यक्ति” का कर्तव्य यह है कि,

जिसने आपकी “मदद” की है उसकी मदद आप “बुरे वक्त” में जरूर करें,

यह आपका सबसे बड़ा कर्तव्य है”

 

Chanakya Niti For Motivation

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए “किताबें” उतनी ही उपयोगी हैं,

जितना कि एक “अंधे व्यक्ति” के लिए आईना”

 

“चतुर, अच्छे लोगों और विद्वानो से हमेशा “मेलजोल” बना कर रखें”

 

“कोई व्यक्ति अपने “कार्यों” से महान होता है,

अपने “जन्म” से नहीं”

 

“वह जो अपने “समाज” को छोड़कर दुसरे समाज को “अपनाता” है,

वह उस “राजा” के सामान है जो,

अच्छे रास्ते को छोड़कर “दुराचारी” रास्ते को अपनाता है”

 

“दूध के लिए “हथिनी” पालने की जरुरत नहीं होती,

अर्थात “आवश्यकतानुसार” साधन जुटाने चाहिए”

 

Chanakya Niti For Success In Life In Hindi

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“समझदारी की बाते सिर्फ “दो” ही लोग करते हैं,

एक वो जिनकी “उम्र अधिक” है और

दूसरे वो जिसने “कम उम्र” में बहुत सी ठोकरें खाई हैं”

 

“ईश्वर “मूर्तियों” में नहीं है,

आपकी “भावनाएँ” ही आपका “ईश्वर” है,

आत्मा आपका मंदिर है”

 

“सर्प, नृप, शेर, डंक मारने वाले ततैया, छोटे बच्चे, दूसरों के कुत्तों,

और एक मूर्ख: इन “सातों” को नीद से नहीं उठाना चाहिए”

“इंसान अपना “घमंड” अच्छे वक्त में दिखाता है,

लेकिन उसका “परिणाम” उसके बुरे वक्त में दिखता हैं”

 

यह  भी पढ़े – Royal Dosti Status In Hindi 2021 | [101+ Unique] रॉयल यारी दोस्ती स्टेटस Attitude

 

“बलवान से “युद्ध” करना,

हाथियों से “पैदल” सेना को लड़ाने के समान है”

 

चाणक्य नीति के अनमोल वचन

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“जो तुम्हारी “बात” को सुनते हुए इधर-उधर देखे,

उस आदमी पर कभी भी “विश्वास” न करे”

 

“जो व्यक्ति “शारीरिक” शक्ति से दुर्बल,

लेकिन मन की शक्ति से “शक्तिशाली” हो,

उसे दुनिया की कोई “ताकत” नहीं हरा सकती”

 

“पहले “पांच” सालों में अपने बच्चे को बड़े “प्यार” से रखिये,

अगले “पांच” साल उन्हें “डांट-डपट” के रखिये,

जब वह “सोलह” साल का हो जाये तो,

उसके साथ एक “मित्र” की तरह व्यवहार करिए,

आपके “वयस्क” बच्चे ही आपके सबसे अच्छे मित्र हैं”

 

“शक्ल से ज्यादा “अकल” की जरूरत होती है,

चाणक्य “सुंदर” नहीं थे पर बहुत ज्यादा “अकलमंद” थे”

 

“जिस प्रकार एक “सूखे पेड़” को अगर आग लगा दी जाये तो,

वह पूरा “जंगल” जला देता है,

उसी प्रकार एक “पापी पुत्र” पुरे परिवार को “बर्वाद” कर देता है”

 

चाणक्य नीति की बातें ज्ञान की

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“हर किसी को “अच्छा” समझना छोड़ दो,

क्योंकि “अंदर” से लोग वो नहीं होते,

जो “ऊपर” से दिखाई देते हैं”

 

“उन लोगो से कभी “दोस्ती” ना करे जो,

आपके स्तर से बहुत “नीचे” या बहुत “ऊपर” हो,

इस तरह की दोस्ती आपको कभी “ख़ुशी” नहीं दे सकती”

 

“साथ रहकर जो “छल” करे,

उससे बड़ा कोई “शत्रु” नहीं हो सकता,

और जो हमारे मुँह पर हमारी “बुराइयाँ” बता दे,

उससे बड़ा कोई “मित्र” नहीं हो सकता”

 

“दूसरे का “धन” तिनकेभर भी नहीं “चुराना” चाहिए,

दूसरों के “धन” का अपहरण करने से,

स्वयं अपने ही धन का “नाश” हो जाता है”

 

“जिस प्रकार “दूध” में मिलकर “जल” भी दूध बन जाता है,

उसी प्रकार “मूर्ख” व्यक्ति भी,

बुद्धिमान व्यक्ति के संगत में रहकर “बुद्धिमान” बन सकता है”

 

सुविचार चाणक्य नीति

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“मूर्खों से “तारीफ” सुनने से,

बुद्धिमान से “डाट” सुनना ज्यादा बेहतर हे”

 

“दौलत, दोस्त ,पत्नी और राज्य दोबारा “हासिल” किये जा सकते हैं,

लेकिन ये “शरीर” दोबारा हासिल नहीं किया जा सकता”

 

यह  भी पढ़े – Attitude Status For Boys In Hindi 2021 | Top 99+ भौकाली Attitude Shayari

 

“जो बुरे वक्त में “आपको” आपकी “कमियां” गिनाने लग जाए,

  उससे ज्यादा “मतलबी” इंसान कोई हो ही नहीं सकता”

 

“फूलों की “सुगंध” केवल वायु की दिशा में “फैलती” है,

लेकिन एक व्यक्ति की “अच्छाई” हर दिशा में फैलती है”

 

“जो समय “बीत” गया उसे याद कर “पछताना” बेकार है,

अगर कोई “गलती” हुई भी है तो,

उससे “सबक” लेकर वर्तमान को “बेहतर” बनाने का प्रयास करना चाहिए”

 

चाणक्य नीति की बातें

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“कोई कुछ भी “बोले” अपने आप को “शांत” रखना,

क्योंकि “धूप” कितनी भी तेज हो “समंदर” को सूखा नहीं सकती”

 

चन्द्रगुप्त : किस्मत पहले ही “लिखी” जा चुकी है, तो “कोशिश” करने से क्या मिलेगा !

चाणक्य : क्या पता “किस्मत” में लिखा हो की “कोशिश” से ही मिलेगा !!

 

“गुरु केवल आपको “शिक्षा” दे सकता है,

उसका “उपयोग” कैसे करना है,

ये आपके ऊपर “निर्भर” करता है”

 

Chanakya Motivational Thoughts In Hindi

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है,

 कभी भी अपने “राज़” दूसरों को मत बताएं,

ये आपको “बर्वाद” कर देगा”

 

“दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति “नौजवानी” और औरत की “सुन्दरता” है”

 

“जीवन में “आगे” बढ़ना है तो “बहरे” हो जाओ,

क्योंकि अधिकतर लोगों कि बातें “मनोबल” गिराने वाली होती है”

 

Thoughts Of Chanakya

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“रिश्ता, दोस्ती और प्रेम उसी के साथ रखना, 

जो तुम्हारी “हंसी” के पीछे का दर्द, गुस्से के पीछे का प्यार,

और “मौन” के पीछे की वजह समझ सके”

 

“सही समय की “प्रतीक्षा” करके खुद को “मूर्ख” मत बनाइये,

क्योंकि सही “समय” तभी आएगा, 

जब उसे सही बनाने के लिए आप “मेहनत” करेंगे”

 

“आग में “घी” नहीं डालनी चाहिए,

अर्थात “क्रोधी” व्यक्ति को “अधिक क्रोध” नहीं दिलाना चाहिए”

 

Chanakya Ke Suvichar

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“इंसान कहता है की “टूटी चीज़” मंदिर में नहीं रखनी चाहिए,

फिर इंसान खुद “टूटकर” क्यों मंदिर जाता है”

 

“किसी को कभी “सत्य” बोलने से “भयभीत” नहीं होना चाहिए,

फिर चाहे वो “सत्य” उनका साथ दे या न दे”

 

यह  भी पढ़े – Expectations Quotes In Hindi | Expectations Thoughts | Love Expectations Quotes

 

“वह जो अपने “परिवार” से अत्यधिक “जुड़ा” हुआ है,

उसे भय और चिंता का “सामना” करना पड़ता है, 

क्योंकि सभी दुखों कि जड़ “लगाव” है,

इसलिए “खुश” रहने कि लिए लगाव “छोड़” देना चाहिए”

 

Chanakya Thoughts In Hindi

chanakya niti quotes in hindi, chanakya thoughts in hindi, chanakya niti images
chanakya quotes in hindi, chanakya niti images

 

“कभी किसी के सामने अपनी “सफाई” पेश मत करना,

क्योकि जिसे तुम पर “विश्वास” है, उसे “जरुरत” नहीं,

और जिसे तुम पर “विश्वास” नहीं वो मानेगा ही नहीं”

 

“एक व्यक्ति को “शस्त्र और शास्त्र” शिक्षा दोनों “सीखनी” चाहिए,

क्‍योंकि इन दोनों “शिक्षाओं” के दम पर ही,

व्यक्ति अपनी “जिंदगी” को बचा कर रख सकता है”

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल Chanakya Niti Quotes In Hindi जरुर पसंद आया होगा. अगर इस आर्टिकल Chanakya Niti With Image के सम्बन्ध में आपकी कोई राय है जिसे आप हमारे साथ शेयर  करना चाहते है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है आपके कमेंट का अवश्य ही रिप्लाई किया जायेगा. 

इस Motivational Chanakya Quotes In Hindi में दिए गए कोट्स को तैयार करने में हमें काफी समय और मेहनत लगा है तो इसलिए हमारे इस इस आर्टिकल को अपने फॅमिली मेम्बर और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करियेगा.

चाणक्य के विचार के अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर अलग-अलग तरह की शायरी मिल जाएगी जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में स्टेटस के रूप में इस्तेमाल कर सकते है. जय हिन्द वन्देमातरम !!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.