Contents
Latest Dard Bhare Quotes, Shayari, Status 2021
मेरे गम भरे दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है, आपका हमारे इस नए Dard Bhari Shayari In Hindi For Girlfriend 2021 में. इस नए आर्टिकल में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक Dard Bhari Shayari With Images के कलेक्शन लेकर आये है. जिनको आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, WhatsApp और Instagram पर शेयर करके अपनी दर्द भरी फीलिंग्स बयां कर सकते है. ये कलेक्शन आपको बेहद पसंद आयेगा.
अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है और उसने आपको धोखा दिया दिया है तो आप हमारी इन गम भरी शायरी को इस्तेमाल कर अपने जस्बात उसके साथ शेयर कर सकते है जिसने आपको धोखा दिया है और उसे अपनी गलती का एहसास दिला सकते है की उसका ये फैसला कितना गलत है.
इसके अलावा हमारी वेबसाइट पर आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन Quotes, Status, Shayari का कलेक्शन मिल जायेंगे. जिसमे आपको Attitude Shayari, Love Shayari, Sad Shayari जैसे बहुत सारे Category Wise आर्टिकल मिल जायेंगे, जो आपको बहुत ही पसंद आयेंगे.
हमसे जुड़े रहने और रोज नयी नयी शायरी पड़ने के लिए आप हमारे Facebook Page और Instagram Page को भी फॉलो कर लीजिये.
Dard Bhari Shayari For Girl 2021
“मोहब्बत “ख़ूबसूरत” होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो “गुज़री” है हम ही जानते हैं”
“बस तुम्हे “पाने” की तमन्ना, नहीं रही,
वरना “मोहब्बत” तो आज भी तुमसे “बेशुमार” करते है”
खुदा से “दुआ” हैं मेरी… जिस “चीज़” पे तू हाथ रखे,
वो चीज़ तेरी हो जाये… और जिससे तू “प्यार” करे,
वो “तक़दीर” मेरी हो जाये”
“न “मौत” मिलती है, न “ज़िन्दगी” मिलती है,
“ज़िन्दगी के सफर में सिर्फ “बेबसी” मिलती है,
रुला देते है “क्यो” मेरे अपने, जब भी कोई “खुशी” मिलती है”
“तुम्हारे “नजरअंदाज” करने का हुनर बहुत ही “कमाल” का है,
जिसने भी “सिखाया” है… वो “उस्ताद” कमाल का होगा”
“माना कि “तुझे” पाना… मेरी “किस्मत” में नही,
तो ये भी जान लो… तुझे “भूलना” भी मेरे… बस में नही !!
Dard Bhari Shayari In Hindi For Girlfriend Image 2021
“हर “प्यार” में एक “एहसास” होता है,
हर “काम” का एक “अंदाज” होता है,
जब-तक ना लगे “बेवफाई” की ठोकर,
हर-किसी को अपनी “पसंद” पे नाज़ होता है”
“मै “आज भी” इस सोच में हूँ कि,
मै तुम्हे “जीत” तो सकता था… न जाने “हारा” क्यों”
“बहुत दर्द हैं… “ऐ जान-ए-अदा” तेरी मोहब्बत में,
कैसे कह दूँ कि… तुझे “वफ़ा” निभानी नहीं आती”
“बेशक तुम्हारे “चाहने” वाले बहुत है”
पर कोई तुम्हारी “नफ़रत” से भी “मोहब्बत” करे,
ऐसा मेरे सिवा कोई नहीं है”
Also Read: Alone Status In Hindi | Loneliness Quotes | Feeling Alone Images
“पत्थर की दुनिया… “जज़्बात” नही समझती,
दिल मे क्या है… वो “बात” नही समझती,
वहा तो “चांद” भी… सितारों के “बीच” में है,
पर चांद का “दर्द” तो… रात भी “नहीं” समझती”
“आरज़ू होनी चाहिए… किसी को “याद” करने की,
लम्हे तो अपने आप… मिलते रहते है”
Pyar Ka Dard Shayari 2021
“कितना मजा ले रहे हैं लोग मेरे “दर्द-ओ-ग़म” का,
ऐ “इश्क़” देख… तूने तो मेरा “तमाशा” ही बना दिया”
“एहसास की कोई “उम्र” नहीं होती,
वो तो बस “वक्त” के साथ “चलता” रहता है”
“रस्मों-रिवाज की जो “परवाह” करते हैं,
प्यार में वो लोग “गुनाह” करते हैं,
इश्क वो “जुनून” है… जिसमें दीवाने,
अपनी “खुशी” से खुद को “तबाह” करते है”
“धोखा मिला था जब मोहब्बत में,
नाराज़ था, सोचा कि “दिल” से निकाल दू,
लेकिन “कमबख्त” दिल भी तेरे पास था”
“अगर प्यार की “हद” नहीं कोई,
तो “दर्द” का हिसाब क्यों रखूं”
“पीते थे “शराब” हम… उसने छुड़ा दी अपनी “कसम” देकर,
महफ़िल में गए थे हम… दोस्तों ने पिला दी उसकी “कसम” देकर”
Shayari, Dard Bhari Zindagi Hindi
“मेरे “अकेलेपन” को मेरा “शौक” न समझो यारों,
बड़े ही “प्यार” से तोफा दिया है… किसी “चाहने” वाले ने”
“काश तेरी याद़ों का “खज़ाना” बेच पाते हम,
हमारी भी “गिनती” आज “अमीरों” में होती”
“मुस्कुराने से भी होता है… “दर्द-ए-दिल” बयां,
किसी को “रोने” की आदत हो… ये “जरूरी” तो नहीं”
Also Read: Love Status In Hindi For Whatsapp, Insta, Fb | 35+ बेस्ट लव स्टेटस
“तुम कहो तो… तुम्हारे लिए “तारे” तोड़ लाऊ,
तुम कहो तो… तुम्हारे लिए “चांद” तोड़ लाऊं,
लेकिन तुम “उनका” करोगी क्या?”
“जाने क्या मुझसे “ज़माना” चाहता है,
मेरा दिल “तोड़कर” मुझे “हसाना” चाहता है,
जाने क्या “बात” झलकती है, मेरे इस “चेहरे” से,
हर “शख्स” मुझे, “आज़माना” चाहता है”
Rone Wali Shayari In Hindi 2021
“दर्द “मोहब्बत” का ऐ दोस्त “बहुत खूब” होगा,
न “चुभेगा” न “दिखेगा” बस महसूस होगा”
“बहुत “अजीब” सिलसिले है… इस मोहब्बत में,
कोई “वफ़ा” के लिए रोया… तो कोई “वफ़ा” करके रोया”
“मुझें “छोड़कर” वो खुश हैं… तो “शिकायत” कैसी,
अब मैं उन्हें “खुश” भी न देखूं तो… “मोहब्बत” कैसी”
“तरस आता है मुझे… अपनी “मासूम” सी पलकों पर,
जब “भीग” कर कहती है कि… अब “रोया” नहीं जाता”
“न जाने कहाँ “गुजरता” है… अब “वक़्त” उनका,
जिनके “लिए” कभी हम, वक़्त से भी “ज्यादा” कीमती थे”
Dard Quotes In Hindi 2 Lines
“बड़ी “मुश्किल” से सीखा है… खुश रहना “उसके” बगैर,
अब “सुनने” में आया है… ये बात भी उसे “परेशान” करती है”
“हम जिनके “दीवाने” है… वो “गैरों” के गुण गाते थे,
हमने कहा… आपके “बिन” जी ना सकेंगे
तो “हंस” के कहने लगी कि,
जब “हम” न थे… तब भी तो “जीते” थे.”
“खुदा “सलामत” रखना उन्हें,
जो हमसे “नफरत” करते है,
प्यार न सही, कुछ तो है, वो “हमसे” करते है”
“तुमको पाने की “तमन्ना” नहीं फिर भी, “खोने” का डर है,
देखो कितनी “शिद्दत” से मैनें तुमसे, “मोहब्बत” की है”
“कुछ लोग न जाने किस तरह के होते हैं,
“प्यार” भी “प्यार” से करते हैं… और “बर्बाद” भी “प्यार” से”
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Dard Bhari Shayari In Hindi For Girlfriend 2021 जरूर पसंद आया होगा. इन Dard Quotes In Hindi को अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि हम मोटिवेट हो सके और आपके लिए और भी नए-नए Shayari, Quotes का कलेक्शन ला सके.
दोस्तों अगर आपको भी शायरी लिखने का शौक है और आप हमारे साथ अपनी शायरी साझा करना चाहते है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है. आपके कमेंट में से कुछ बेहतरीन शायरी को पिक करके हम इस आर्टिकल में add कर देंगे.