55+ Best Good Night Shayari In Hindi | शुभ रात्रि संदेश [June 2023]

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका बहुत बहुत स्वागत है आपका हमारे इस Good Night Shayari In Hindi में. अगर आप अपने दोस्तों और परिवारजनों को रात्रि के वक़्त शुभ रात्रि संदेश विश करने के लिए गूगल पर शुभ रात्रि शायरी सर्च कर रहे है, तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आ पहुचे है.

हमारी वेबसाइट आपको एक से बढकर एक बेहतरीन शुभ रात्रि मैसेज और शुभ रात्रि संदेश फोटो हिंदी में मिल जायेंगे जो आपको बेहद पसंद आयेंगे. और इन शुभ रात्रि सुविचार को आप बहुत ही आसानी से कॉपी करके अपने फेसबुक स्टेटस और व्हाट्सएप स्टेटस में इस्तेमाल कर सकते है.

रात्रि का वक़्त ही ऐसा होता है जब हम अपने दिन के सभी प्रकार के कामो को ख़तम करके आराम करते है और साथ ही हमारे पास कुछ समय होता है. और इस समय में हम अपने दोस्तों और परिवारजनों को एक अच्छी रात्रि के लिए शुभ रात्रि संदेश भेज सकते है.

वैसे तो हम सारा दिन अनेको प्रकार के कामो  में व्यस्त रहते है, जिसकी वजह से आज के दौर में अपनों को कुछ समय दे पाना या टेक्स्ट मैसेज कर पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है. 

ऐसे में अगर आप रात्रि के वक़्त सोने से पहले अपने कुछ खास मित्रो और परिजनों को एक प्यारी सी गुड नाईट शायरी भी भेज देते है तो आप उनके लिए बहुत ही खास बन सकते है. क्युकी इस दौर में लोग इनता ज्यादा व्यस्त हो चुके है उनके पास किसी को शुभ रात्रि मैसेज भेजने तक का समय भी नहीं है.

इसलिए हमने आपके लिए Good Night Shayari In Hindi (शुभ रात्रि संदेश) का बहुत ही शानदार कलेक्शन तैयार किया है जो आपको बहुत पसंद आएगा.

गुड नाईट शायरी के अलावा अगर आपको किसी अन्य प्रकार की शायरी पढने में रूचि है तो आप हमारे Homepage पर जा सकते है, जहाँ पर आपको बहुत ही बेहतरीन – Shayari, wishes, Quotes पढने को मिल जायेंगे.

Good Night Quotes In Hindi

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

 

“मीठी मीठी याद “पलकों” मैं सजा लेना,

साथ गुज़रे “पल” को दिल मैं बसा लो,

दिल को फिर भी न मिले सुकून,

तो मुस्कुरा कर मुझे “सपनो” मैं बुला लेना”

 

“कोई दौलत पर “नाज़” करता है,

कोई “शोहरत” पर नाज़ करता है,

जिसे मिलती हैं “आपकी” दुआएं,

वो किस्मत पर “नाज़” करता है”

 

“जहाँ जलता है वहाँ “रौशन” करता है,

दिये का अपना “मकान” थोड़ी होता है”

 

“तेरे पैगाम के “इंतज़ार” में दिन गुज़ार दिया,

अब रहने देना “ख्वाबों” में मिल लूँगा रात में”

 

“जब भी आपके बिना “रात” होती हैं,

तब दीवारों से अक्सर “बात” होती हैं,

सन्नाटा पूछता हैं हमारा “हाल” हमसे,

तो आपके “नाम” से ही शुरुआत होती हैं”

 

Heart Touching Good Night Quotes In Hindi

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

 

“आज आपकी “रात” की “अच्छी” शुरुआत हो,

रात भर “खूबसूरत” सपनो की बरसात हो,

जिन्हें आपकी “निगाहे” हर वक्त “ढूंढती” रहती हैं,

खुदा करे आपसे उनकी “सपनो” में मुलाकात हो”

 

“रब तू अपना “जलवा” दिखा दे,

उनकी ज़िन्दगी को भी अपने “नूर” से सजा दे,

रब मेरे दिल की ये “दुआ” है,

मालिक मेरे दोस्त के सपने “हकीक़त” बना दे”

 

“जो अपने आप को “रातों-रात” बदलते हैं,

वही दिन के “उजाले” में चमकते हैं”

 

गुड नाइट वाली शायरी

 

“हो चुकी “रात” अब सो भी जाइए,

जो हैं दिल के “करीब” उनके ख्यालों में “खो” जाइए,

कर रहा होगा कोई “इंतज़ार” आपका,

ख़्वाबों में ही सही उनसे “मिल” तो आइये”

 

“हो गयी है “रात” आसमान में निकल आये सितारे,

सो गए सारे “पंछी” क्या खूब हैं ये नज़ारे,

आप भी अब सो जाइए इस “हसीन” रात में,

देखिये “सपने” प्यारे-प्यारे”

 

Good Night Quotes In Hindi With Images

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

 

“कितनी जल्दी ये “शाम” आ गई,

गुड नाइट कहने की बात “याद” आ गई,

हम तो बैठे थे “सितारों” की महफिल में,

चांद को देखा तो “आपकी” याद आ गई”

 

“वादा करो आज भी “ख़्वाबों” में आओगे,

रात भर अपने साथ “चाँद” पर ले जाओगे”

 

यह भी पढ़ें – Love Status In Hindi For Whatsapp, Insta, Fb 2021 | 99+ बेस्ट लव स्टेटस

 

“तन्हा रात में जब हमारी “याद” सताये,

हवा जब आपके “बालों” को सहलाये,

कर लेना “आँखें बंद” और सो जाना,

शायद हम आपके “ख्वाबों” में आ जाये”

 

“दोस्त हो आप मेरे ये “बात” बताना चाहता हूँ,

दोस्ती का “एहसास” आपको दिलाना चाहता हूँ,

आप तो हमारे लिए हो एक “चाँद” जैसे,

जिसे हर रात “सोने” से पहले देखना चाहता हूँ”

 

Love Good Night Quotes In Hindi

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

 

“सितारों को “भेजा” है आपको “सुलाने” के लिए,

चाँद आया है आपको “लोरी” सुनाने के लिए,

सो जाओ मीठे “ख़्वाबों” में आप,

सुबह “सूरज” को भेजेंगे आपको “जगाने” के लिए”

 

“जंग “हथियार” को लगता है,

“इरादों” को नहीं”

 

“जी चाहता है तुम से “प्यारी सी” बात हो,

हसीं चाँद तारे हो “लम्बी” सी रात हो,

फिर रात भर यही “गुफ्तगू” रखे हम दोनों,

तुम मेरी “जिंदगी” हो, तुम मेरी “कायनात” हो”

 

गुड नाईट शायरी फॉर फ्रेंड्स

 

“हो आज “प्यार” का जादू,

ओर एक “यादगार” पल बन जाये,

तुम बस आजाओ “ख्वाबो” में हमारे,

ताकि आज की रात सब से “प्यारी” बन जाये”

 

“हर रास्ता एक “सफर” चाहता है,

हर मुसाफिर एक “हमसफर” चाहता है,

जैसे चाहती है “चांदनी” चाँद को,

कोई है जो “आपको” इस कदर चाहता है”

 

Good Night Status In Hindi

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

 

“काश कि तु “चाँद” और मैं “सितारा” होता,

आसमान में एक “आशियाना” हमारा होता,

लोग तुम्हे “दूर” से देखते,

नज़दीक़ से देखने का “हक़” बस हमारा होता”

 

“रात कितनी “बोरिंग” और वीरान सी हो जाती है,

जब कुछ अपने “याद” किये बिना ही सो जाते हैं”

 

“छोटी सोच “शंका” को जन्म देती है,

और बड़ी सोच “समाधान” को”

 

“सितारे चाहते हैं की “रात” आये,

हम क्या “लिखें” की आपका जवाब आये,

सितारों जैसी “चमक” तो नही मुझमे,

हम क्या करें की हमारी “याद” आये”

 

“शाम के बाद जब आती है रात,

हर बात में “समा” जाती है “तेरी” याद,

होती बहुत ही “तनहा” ये ज़िंदगी,

अगर न “मिलता” कभी जो आपका साथ”

 

Whatsapp Good Night Status

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

 

“हर रात मेरा “नाम” बोल कर सोया करो,

खिड़की खोल “तकिया” मोड़ के सोया करो,

हम भी आएंगे तुम्हारे “ख्यालों” में,

इसलिये थोड़ी सी “जगह” छोड़ के सोया करो”

 

“मिलने आएंगे हम आपसे “ख़्वाबों” में,

ज़रा “रोशनी” के दिए बुझा दीजिए,

अब और नहीं होता “इंतज़ार” आपसे मुलाक़ात का,

ज़रा अपनी “आँखों के परदे” तो गिरा दीजिए”

 

“इस प्यारी सी “रात” में प्यारी सी “नींद” से पहले,

प्यारे से “सपनों” की आशा में “प्यारे” से अपनों को, 

मेरी तरफ से “शुभ” रात्रि”

 

यह भी पढ़ें – One Sided Love Shayari & Quotes In Hindi | [55+ Unique] एकतरफा प्यार शायरी

 

“बड़े होते-होते एक बात “समझ” आ गई,

खामोश रहना “बयां” करने से काफी ठीक है”

 

“चाँद को बैठाकर “पहरों” पर,

तारों को दिया “निगरानी” का काम,

एक रात “सुहानी” आपके लिए,

एक स्वीट सा “ड्रीम” आपकी आँखों के नाम”

 

Romantic Good Night Status

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

 

“काम वही करो जिससे “दिल” और दिमाग,

 दोनों को “सुकून” मिले”

 

“ए दोस्त तेरी दोस्ती पर “नाज़” करते हैं,

हर वक्त मिलने की “फ़रियाद” करते हैं,

हमें नहीं पता “घर वाले” बताते हैं,

हम नींद में भी “आपसे” बात करते हैं”

 

“सोती हुई आँखों को “सलाम” हमारा,

मीठे सुनहरे सपनो को “आदाब” हमारा,

दिल में रहे प्यार का “एहसास” सदा ज़िंदा,

आज की रात का यही है “पैगाम” हमारा”

 

गुड नाईट इमेज विथ शायरी

 

“एक दूसरे को “दुआओं” में याद रखा करो,

हो सकता है किसी का “बड़ा” काम,

 आपकी छोटी सी “दुआ” का मोहताज हो”

 

“उसकी प्यारी “मुस्कान” होश उड़ा देती है,

उसकी प्यारी “आँखे” हमे दुनिया भुला देती है,

आएगी आज भी वो मेरे “सपनो” में यारों,

 बस यही “उम्मीद” हमे रोज़ सुला देती है”

 

Good Night Shayari In Hindi

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

 

“जिन्दगी एक “रात” है,

जिस में ना जाने कितने “ख्वाब” हैं,

जो मिल गया वो “अपना” है,

जो “टूट” गया वो सपना है”

 

“ये दिल “दिन” में कितने “चेहरों” के बीच रहता है,

लेकिन रात के “ख्वाब” में सिर्फ “तेरा” ही चहरा रहता है”

 

“ज़िन्दगी में “कामयाबी” की मंज़िल के लिए “ख्वाब” ज़रूरी है,

और ख्वाब “देखने” के लिए नींद,

तो अपनी मंज़िल की “पहली सीढ़ी” चढ़ो,

और सो जाओ”

 

“दुआ है कि आप की “रात” की अच्छी शुरुआत हो,

प्यार भरे “मीठे” सपनो की बरसात हो,

जिनको ढूंढ़ती रहीं दिन-भर “आपकी” आँखें,

रब्ब कर सपनों में उनसे “मुलाक़ात” हो”

 

“अगर मंज़िल पानी है तो “हौंसला” साथ रखना,

अगर “प्यार” पाना है तो “ऐतबार” साथ रखना,

और अगर हमेशा “मुस्कुराना” है तो,

 सोने से पहले हमें “याद” रखना”

 

Friends Good Night Shayari

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

 

“ये मत सोचो की “जिन्दगी” में कितने पल है,

ये सोचो की हर “पल” में कितनी जिन्दगी है”

इसलिए…

जिन्दगी को “जी भर” कर जी लो”

 

“ए पलक तु “बन्द” हो जा, 

ख्बाबों में उसकी “सूरत” तो नजर आयेगी,

इन्तजार तो “सुबह” दुबारा शुरू होगी,

कम से कम रात तो “खुशी” से कट जायेगी”

 

“आज फिर “सोने” लगे तो तुम “याद” आ गए,

ना जाने तुम मेरी “नींद” हो या “दिल” की धड़कन”

 

यह भी पढ़ें – Romantic Love Shayari In Hindi | 101+ Romantic Quotes Hindi | रोमांटिक शायरी

 

“रात “गुमसुम” हैं मगर चाँद “खामोश” नहीं,

कैसे कह दूँ फिर आज मुझे “होश” नहीं,

ऐसे डूबा तेरी “आँखों” के गहराई में आज,

हाथ में “जाम” हैं, मगर “पीने” का होश नहीं”

 

“हमे सुलाने के ख़ातिर “रात” आती है,

हम सो नही पाते और रात “सो” जाती है,

हमने पूँछा “दिल” से तो ये “आवाज़” आयी,

आज “दोस्त” को याद करले “रात” तो रोज़ आती है”

 

Hindi Good Night Shayari

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

 

“जब तक “रास्ते” समझ में आते हैं,

तब तक “लौटने” का वक़्त हो जाता है,

यही “जिंदगी” है”

 

“जितने चाहे ले लेना “इम्तिहान” ए जिंदगी,

मैं बिखर कर फिर “समेट” लूँगा अपने आप को”

 

“हम आपको कभी “खोने” नहीं देंगे,

जुदा होना “चाहो” तो भी होने नहीं देंगे,

चांदनी रातों में जब “आएगी” मेरी याद,

मेरी याद के वो “पल” आपको सोने नहीं देंगे”

 

Good Night Shayari in Hindi with Image

 

“दिल में हल्का सा “शोर” हो रहा है,

बिना “SMS” के दिल “बोर” सा हो रहा है,

कहीं ऐसा तो नहीं एक “प्यारा” सा दोस्त,

“Good Night” किये बिना “सो” रहा है”

 

“आरजू होनी चाहिए किसी को “याद” करने की,

लम्हे तो अपने आप मिल जाते हैं”

 

Love Good Night Shayari In Hindi

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

 

“ख्वाब वो नहीं होते जो हम “सोते” समय देखते हैं,

बल्कि “ख़्वाब” वो होते हैं जो “हमें” सोने नहीं देते”

 

“दिल तो करता है कि “रोज” मिल सकें.

 पर ये “मुमकिन “नहीं,

खैर “हक़ीक़त” में ना सही

ख़्वाबों में तो “तुमसे” मिल ही लेंगे हम”

 

“दिन भर की “थकान” अब मिटा लीजिए,

हो चुकी रात “रोशनी” बुझा लीजिए,

एक “खूबसूरत ख्वाब” राह देख रहा है,

बस पलकों का “परदा” गिरा लीजिए”

 

“आप वह है जो आप “रह” चुके हैं,

आप वह होंगे जो आप “अभी” करेंगे”

 

“अगर मै हद से “गुज़र जाऊ” तो मुझे माफ़ करना,

तेरे दिल में “उतर” जाऊ तो मुझे “माफ़” करना,

रात में तुझे देख के तेरे “दीदार” के खातिर,

पल भर जो “ठहर जाऊ” तो मुझे माफ़ करना”

 

Good Night Shayari In Hindi For Friends

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

 

“ऐसा लगता है कुछ “होने” जा रहा है,

कोई मीठे “सपनो” में खोने जा रहा है,

धीमी कर दे अपनी “रोशनी” ऐ चाँद,

मेरा कोई अपना “सोने” जा रहा है”

 

“यादों को तेरी हम “प्यार” करते हैं,

सारे जन्म भी तुझ पर “जान” निसार करते हैं,

फुर्सत मिले तो हमे “SMS” करना,

क्योंकि रोज़ रात हम तेरे

 “Good Night” कहने का इंतज़ार करते हैं”

 

“इस रात के चांद की “चांदनी” आपके आंगन को सजाए,

यह टिम टिम करते “तारे” आपके कानों में गुनगुनाए,

आपकी नींद में इतने प्यारे “ख्वाब” आए,

कि आप अपने “नींद” में भी हौले  मुस्कुराए”

 

यह भी पढ़ें – Flirt Shayari In Hindi | Flirt Lines | Flirt Quotes | Flirt Whatsapp Status

 

“तुम बनके “दोस्त” ऐसे आए ज़िंदगी मे,

के हम ये “ज़माना” ही भूल गये,

तुम्हे याद आए ना आए “हमारी” कभी,

पर हम तो तुम्हे “भूलना” ही भूल गये”

 

“मुझे “रुला” कर सोना,

तो तेरी “आदत” बन गई है,

जिस दिन मेरी “आँख” ना खुली,

तुझे निंद से “नफरत” हो जायेगी”

 

Shubh Ratri Shayari

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

 

“जब रात को आपकी “याद” आती है,

सितारों में आपकी “तस्वीर” नज़र आती है,

खोजती है “निगाहें” उस चेहरे को,

याद में जिसकी “सुबह” हो जाती है”

 

“क्यों किसी के “ख्यालों” में खोया जाए,

क्यों किसी की “यादों” में रोया जाए,

इस “दुनिया” के झमेले में पड़ना है “बेकार” यारों,

चलो जी भर के “सोया” जाए”

 

“रात क्या हुयी “रौशनी” को भूल गए,

चाँद क्या निकला “सूरज” को भूल गए,

माना कुछ देर हमने आपको को “Sms” नहीं किया,

तो क्या आप हमें “याद” करना भूल गए”

 

“दिल की किताब में “गुलाब” उनका था,

रात की नींद में “ख्वाब” उनका था,

कितना “प्यार” करते हो जब हमने पूछा,

मर जायंगे “तुम्हारे बिना” ये जबाब उनका था”

 

“हम अपनों से “खफ़ा” हो नहीं सकते,

प्यार के रिश्ते “बेवफा” हो नहीं सकते,

तुम हमें “भुला” कर भले ही सो जाओ,

हम तुम्हे “याद” किये बिना “सो” नहीं सकते”

दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको हमारा ये आर्टिकल Good Night Shayari In Hindi (शुभ रात्रि संदेश) जरुर पसंद आया होगा.

अगर इस आर्टिकल शुभ रात्रि संदेश हिंदी के सम्बन्ध में आपकी कोई राय है जिसे आप हमारे साथ साझा करना चाहते है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है आपके कमेंट का जरुर ही रिप्लाई किया जायेगा.

इसके साथ ही इस आर्टिकल गुड नाईट दोस्ती शायरी को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करियेगा जिससे की हमें आपके लिए ऐसे ही नए नए आर्टिकल लिखने का मोटिवेशन मिल सके.

और अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये ताकि नयी पोस्ट की अपडेट आपको सबसे मिल सके. सोशल मीडिया लिंक्स आपको ऊपर मिल जायेंगे. 

इसके अलावा अगर आपको भी शायरी लिखने और पढने का शौक है तो आप हमारे साथ अपनी शायरी शेयर कर सकते है हम आपकी शायरी को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे साथ ही आपको क्रेडिट भी दिया जायेगा.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.