नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल One Sided Love Shayari In Hindi में. अगर आप अपने तरफ़ा प्यार की फीलिंग्स को शेयर करने के लिए गूगल पर एकतरफा प्यार शायरी सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आ पहुचे है. हमारी वेबसाइट पर आपको एक से बढकर एक बेहतरीन एक तरफा मोहब्बत शायरी मिल जाएगी जो आपको बेहद पसंद आयेगी.
एक तरफ़ा मोहब्बत हर कोई नहीं कर सकता यह ऐसी मोहब्बत है जिसमे हम अपने बारे में सोचते ही नहीं रब से अपने लिए कुछ मांगते ही नहीं बस चाहते है हम जिनसे प्यार करते है वो खुस रहे हस्ते मुस्कुराते रहे.बस उन्हें खुश देखकर ही जीते रहते है, बस उनके हक में रब से दुवाए मांगते रहते है.
हम जानते है कि उन्हें कभी पा नहीं सकते और उनके साथ जिंदगी बिता नहीं सकते, वो पहुच से बहुत दूर है, चाहते हुए भी उन्हें अपना बना नहीं सकते फिर भी उनसे मोहब्बत करते रहते है उनके लिए हर रोज़ मरते रहते है. बहुत हिम्मत चाहिए ऐसी मोहब्बत करने के लिए जिसके बदले मोहब्बत न मिले, जो हमारे ख्यालो में तो हो पर हकीकत में कभी न मिल सके.
सच्ची मोहब्बत तो वही है जिसमे कुछ पाने की लालच न हो, जिसमे कुछ मिलने की उम्मीद न हो फिर भी तुम मोहब्बत करते रहो. जितना दर्द है एक तरफ़ा मोहब्बत में है उतना खुबसूरत अहसास भी है ये.
दोस्तों हमने बड़ी ही महनत से आपके लिए इन one side love quotes in hindi के कलेक्शन को तैयार किया है. तो इसलिए पढने के बाद इसे अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ जरुर शेयर करियेगा जिससे हमें आपके लिए और भी शायरी लिखने का मोटिवेशन मिल सके.
Shayari On One Sided Love
“बदलना जिनकी “फितरत” में हमेशा से लिखा हो,
उनसे हम किसी चीज़ की “उम्मीद” भी क्या करें”
“एक “वादा” है खुद से,
अगर “प्यार” में 7 बार हार जाऊ,
तो 8वी बार भी “तुमसे” ही प्यार करूंगा”
“एक तरफ़ा “मोहोब्बत” ही सच होती है,
बाकी सब तो बस एक “दिखावा” है और कुछ नहीं”
One Sided Love Quotes In Hindi
“उन्हे शक है कि “हम” उनपे मारते है,
हमें शक है कि “वो” हमपे मारती है,
जिंदगी की ड़ोर युही “गुजर” जाती है,
न वो “कुछ” पूछती है न “हम” कुछ कहते है”
“ख्वाहिश भले ही “छोटी” हो,
मगर उसे “पूरा” करने के लिए,
दिल का होना “बहुत” जरुरी है”
One Sided Love Status In Hindi
“प्यार आ जाता है इन “आखों” में रोने से पहले,
हर ख्वाब “टूट” जाता है सोने से पहले,
महोब्बत एक “गुनाह” है ये तो समाज गए,
काश कोई रोक लेता ये “महोब्बत” होने से पहले”
“छोड़ दिया है हमने,
बेवजह किसी को “तंग” करना,
जब कोई अपना “मानता” ही नहीं,
तो याद “दिलाकर” क्या करना”
One Side Love Shayari In Hindi
“कुछ इस तरह मैंने “ज़िदगी” को आसान कर लिया,
भूलकर तेरी “बेवफाई” अपनी तन्हाई से प्यार कर लिया”
यह भी पढ़े – Fake Love Quotes In Hindi 2021 | 99+ Best Fake Love Shayari, Status, DP
“ना मिले तुम “हमे” तो कभी ना गिला करेंगे,
हमेशा रहे चेहरे पर “मुस्कान” उसके,
बस “प्यार” उसी से और उसकी,
सलामती की रब से “दुआ” करेंगे”
“तेरी “Profile” हमेशा चेक करता हूँ,
क्योंकि “Massage” करने “हक़” किसी और का है”
Quotes On One Sided Love In Hindi
“दर्द है दिल में पर इसका “एहसास” नहीं होता,
रोता है दिल जब वो “पास” नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम “उसके” प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह “प्यार” नहीं होता”
“मोहब्बत यू ही “किसी-से” हुआ नहीं करती,
खुद को “भूलना” पड़ता है,
किसी को “अपना” बनाने के लिए”
Shayari For One Sided Love
“आरज़ू है तुमसे “दूर” रहने की,
“करीब” आना नही चाहते,
तमन्ना नही तुन्हें “पाने” की,
मगर “खोना” नही चाहते”
“तू पसंद है “मुझको” बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही “इश्क़” करता हूँ”
“एक तरफ़ा “प्यार” करके देखों,
कभी किसी से “Time-Pass” नहीं होगा”
One Side Love Status In Hindi
“राब्ते “खत्म” करने से,
मोहब्बत “कम” नहीं होती,
दिल में वो भी रहते हैं,
जो “दुनिया” छोड़ देते हैं”
“जिंदगी “हसीन” है इससे “प्यार” करो,
हर रात की नई सुबह का “इंतजार” करो,
वो “पल” भी आएगा जिसका “आपको” इंतजार है,
बस अपने रब पर “भरोसा” और वक्त पर “ऐतबार” करो”
One Sided Love Quotes Hindi
“कुछ देर “हमारे” साथ चलो,
हम अपनी “कहानी” कह देंगे,
समझे न जिसे तुम “आँखों” से,
वो बात “ज़ुबानी” कह देंगे”
“किसी एक तरफ़ा “आशिक़” से पूछो,
कि “ईमानदारी” क्यां होती है”
“मैं शायद “दुनिया” में ये सुनने आया हूँ,
“यार तुम बहुत अच्छे हो,
तुम्हे कोई भी “मिल” सकती है”
One Sided Love Shayari For Girl
“प्यार “अपना” है यह कहते-कहते,
कभी यह “पता” ही नहीं चला,
साला हमारा प्यार भी “एकतरफा” निकलेगा”
“जो खत्म हो वह “प्यार” नहीं,
एक होकर फिर “दूर” जाने से अच्छा,
एक तरफा “प्यार” ही सही”
One Sided Love Shayari 2 Line
“पहली मोहब्बत मेरी हम “जान” न सके,
प्यार क्या होता है हम “पहचान” न सके,
हमने उन्हें “दिल” में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से “निकाल” न सके”
यह भी पढ़े – Flirt Shayari In Hindi | Flirt Lines | Flirt Quotes | Flirt Whatsapp Status
“क्या हुआ जो वो “किसी और” की बाहों में हैं,
हमारी चाहत हमें चाहे ये “ज़रूरी” तो नहीं”
“उसकी सारी “फोटो” सेव करते हो ना,
अंदर ही अंदर उसकी “तरीफ़े” भी करते हो ना,
तुम्हें पता है, नहीं मिलने वाली “मोहब्बत” वहाँ से,
फिर भी तुम “प्यार” उसी से करते हो ना”
Ek Tarfa Pyar Shayari Status
“खुशियों से “नाराज़” है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की “मोहताज़” है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को “दिखाने” के लिए,
वैसे तो दर्द की “किताब” है मेरी ज़िन्दगी”
“हर एक “सच्चा प्यार” एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा “सच्चा” होता है”
One Side Love Quotes Hindi
“ना जाने “कितनी” मोहब्बते,
इस बात पर “खत्म” हो जाती हैं,
कि माँ-बाप “नहीं” मानेंगे”
“कुछ इस तरह मेरी “ज़िदगी” को मैंने आसान कर लिया,
भूलकर तेरी “बेवफाई” मेरी तन्हाई से “प्यार” कर लिया”
“जान लेने पे तुले है दोनों,
मेरा “इश्क” हार नही मानता,
दिल “बात” नही मानता”
Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi
“वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं “इंतज़ार” करता हूँ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं “सच्चा प्यार” करता हूँ”
“तेरी याद में “देर रात” तक जग लेता हूं,
तेरी गोद समझकर “तकिए” पर सर रख लेता हूं,
तू भी तो जी रही है ना मेरे बिना,
बस यही “सोचकर” मैं भी हर रोज जी लेता हूं”
Pain One Sided Love Shayari In Hindi
“तुझे “प्यार” नहीं है मुझसे,
ये “जानता” है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी “हाँ” की उम्मीद लगाता है”
“सुना है, वो मुझे “भूल” चुकी है,
अरे उसने “याद” ही कब किया था”
“बस तुम कोई “उम्मीद” दिला दो मुलाकात की,
इंतज़ार तो मैं “सारी उम्र” कर लूँगा”
Shayari One Side Love
“जिंदगी में कभी “प्यार” मत करना,
हो जाये तो “इन्कार” मत करना,
निभा सको तो “चलना” उसी की राह पर,
वरना किसी की जिंदगी “बर्बाद” मत करना”
“ये मेरी “मुहब्बत” और उसकी “नफ़रत” का मामला हैं,
ऐ मेरे “नसीब” तू बीच में दखल-अंदाजी मत कर”
Pain One Sided Love Quotes In Hindi
“सच्चा प्यार तो “एक तरफा” होता है,
जो दोनों तरफ से हो उसे “किस्मत” कहते हैं”
यह भी पढ़े – Fake Smile Quotes In Hindi | 99+ Smile Shayari | Hiding Pain Quotes
“किस्मत की आंच पे दिल को “जला” कर तो देखो,
हम “एकतरफा आशिक़ों” की बस्ती में आ कर तो देखो”
“कहते है “पहला प्यार” भुलाया नहीं जाता,
तो तुम्हे कैसे भूल जाऊ”
One Sided Love Quotes For Boys
“कितना कुछ “कहना” होता है,
फिर लगता है, वो सब “सुनने” के तुम काबिल नही”
“सच में “बहुत” तकलीफ होती है,
जब आपको “समझने” वाला ही,
आपको “गलत” समझे”
“सबके चेहरे में वो “बात” नहीं होती,
मोहब्बत यूं “खैरात” नहीं होती,
कुछ लोग बड़े “सच्चे” होते है दिल के,
पर मोहब्बत उनके भी “पास” नहीं होती”
One Sided Love Quotes In Hindi 2 Lines
“सिर्फ उम्मीदों पे “ज़िन्दगी” गुज़ारते हैं हम,
आसाँ नहीं “एकतरफा आशिक़” हो जाना”
“जब मुहब्बत मैंने “अकेले” की है,
तो “निभाउंगा” भी मैं ही”
One Side Love Sad Shayari
“डर लगता है मुझे अब हर शक्स कि “हमदर्दी” से,
एक शक्स ने “दिलासा” देकर मेरी दुनियां हि उजाड़ दि”
“खुद को “माफ़” नहीं कर पाओगे,
जिस दिन “जिंदगी” में हमारी “कमी” पाओगे”
“वो “जिंदगी” ही क्या जिसमे “प्यार” ना हो,
और वह “मोहब्बत” ही क्या जो “एक तरफा” ना हो”
One Sided Love Shayari Hindi
“हर एक “सच्चा” प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा “सच्चा” होता है”
“कुछ तो “बात” है मुझमें,
वरना वो इतनी “नफरत” ना करती”
Ek Tarfa Pyar Shayari
“मैं उसका हूँ ये “समझाने” में मैंने कितना वक्त गवा दिया,
और वो मेरी “कभी थी ही नहीं” उसने मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया”
“शादी तो बस एक “रस्म” है,
प्यार तो बस एक “कसम” है,
कभी एक तरफ़ा “आशिक़” को देखों,
उसके लिए प्यार ही एक मात्र “धर्म” है”
“काश में वो होता,
जिससे तुम “बेइन्तहा” मोहब्बत करती हो”
One Sided Love Poetry In Hindi
“महोबत भी बड़ी “अजीब” चीज़ है,
कही कोई अपने “प्यार” से बोहत खुश है,
तो कही कोई अपने “प्यार” को कोस्ता है,
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी “दिलचसब” चीज़ है”
मैं आशा करता हु की आपको हमारा ये आर्टिकल One Sided Love Shayari जरुर पसंद आया होगा. इस आर्टिकल quotes on one sided love in hindi के सम्बन्ध में अगर आपकी कोई राय है जिसे आप हमारे साथ साझा करना चाहते है तो आप हमें निचे कमेंट बाक्स में कमेंट करके बता सकते है आपके कमेंट का अक़स्य ही रिप्लाई किया ज्जयेगा.
इस आर्टिकल ek tarfa mohabbat shayari को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए जिससे हमें आपके लिए ऐसे ही और नए नए बेहतरीन शायरी कोट्स लिखने का मोटिवेशन मिल सके.
Bhai bahot badiya article, uska nam bta jiske liye itti sari mehnat ki. tere ek tarfa pyar ke liye 💕link kra du.😂
Thanks Bro, Nam jankar kya karoge yrr 😀 Jiske liye mehnat kr rha hu wo bhaav hi nahi deti 🙁