Fathers Day: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी Fathers Day 18 जून को मनाया जाएगा। फादर्स डे सबसे अच्छा अवसर है जब आप अपने पिता को बताते है कि उनका आपके जीवन में क्या स्थान हैं । फादर्स डे यहीं पर सभी पिताओं और पिता के रूप में उनकी भूमिकाओं के सभी पहलुओं का जश्न मनाने के लिए हैं इस दिन को मनाया जाता है।
जो भूमिका पिता एक बच्चे के जीवन में निभाता है वो भूमिका कोई और नहीं निभा सकता। यह भूमिका एक बच्चे पर एक बड़ा प्रभाव डालती है और उसे वो एक कामयाब इंसान बनाने में मदद करती है। एक पिता, माता की तरह ही, एक बच्चे के भावनात्मक विकास के स्तंभ होते हैं। पिता बच्चे के जीवन में इतना कुछ करता है तो कुछ हमारा भी फ़र्ज़ है किस पिता के लिए अपना प्यार व्यक्त करें। आपका काम आसान करने के लिए हम कुछ बेहतरीन पिता के लिए कोट्स और सुविचार लेकर आये हैं। Happy Fathers Day Shayari in Hindi 2023.
Happy Fathers Day Shayari in Hindi 2023
मुझे छांव में बिठाकर, खुद जलते रहे धुप में।
मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे, मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।
तुम सफर में हर दम साथ रहे, तभी मुझको मंजिल मिली।
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं
आपने ही तो इन सांसों को ज़िन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है..!!
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पिता का होना बहुत जरूरी है
क्योंकि पिता के साथ से हर राह आसान होती है
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदौलत है।
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है।।
पापा किसी खुदा से कम नही,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदौलत है।।
जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में, अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,
बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर, शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।
इस दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है अपनी ज़िन्दगी
क्योंकी खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है.
Love you Papa
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं
मेरी ज़िंदगी में जो है सबसे प्यारा
उस पर तो मैं अपनी ज़िंदगी भी वार दूं!
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी में फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की मुझे
लेकिन “पापा ” आपके प्यार में असर बहुत है
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं,
बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।
जिसने अपनी सारी उम्र गवा दी
मेरी खुशियां कमाने में,
और मैं दो प्यार भरे लफ्ज़ भी न
बोल सका उनके घर आने पे!!
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।
जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा,
जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा,
रब से है बस एक ही दुआ, मेरे पापा रहे सदा खुश, दूर रहे उनसे हर बदुआ।
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको
आप अपने गिरा के हंसाया हमको
दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को
जमाना मां-बाप कहता है जिनको
क्या कहूं उस पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे ज़िन्दगी भर दिया है,
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया है।
हैप्पी फादर्स डे
दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल में जाकर दिल को छू लेने वाली शायरी पढ़ सकते है_:- (BEST 21) 2 LINE LOVE ROMANTIC SHAYARI IN HINDI | HD IMAGES DOWNLOAD
इसे भी पढ़े:- 241+ Best Reality Life Quotes In Hindi | जिंदगी का सच शायरी [June 2023]