Friends, if you are searching for Reality Life Quotes In Hindi, then you have come to the right website. In this article, we have prepared a collection of some great Deep Reality Of Life Quotes In Hindi for you that you will like very much.
It is challenging to understand the truth and people of life because life does not run the way we want, but life runs exactly the opposite of our thinking. Due to this people become victims of diseases like depression and stress.
Friends, in this article Reality Of Life Quotes In Hindi, we have prepared a collection of some of the best quotes, after reading which you will get a different view of life. These quotes are so deep that when you read them, you will realize that you know very little about life and people.
Quotes On Reality Of Life In Hindi
- मेरे वक्त को लेकर ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलेंगे मुझसे वो लोग थोड़ा वक्त लेकर।
- खुद को मजबूत करने का असल मजा भी तब है जब सारी दुनिया मिलकर आपको कमजोर करने में लगी हो।
- बुरे लोग अगर सिर्फ समझने से समझ जाते तो बांसुरी वाला कभी भी महाभारत नहीं होने देता
- हम किसी के लिए उतना भी जरूरी नहीं होते जितना हम कभी कभी खुद को मान लेते है।
- कुछ लोग अक्सर मुझे बुरा समझते हैं, मुझे बुरा नहीं लगता क्योंकि वो उतना ही समझते हैं जितनी उनमें समझ है।
- जीवन के रास्ते पर आपको अकेले ही चलना होगा ना कोई परिवार ना कोई दोस्त, बस आप और आपकी हिम्मत
- हार जाने के डर से जो अगर नहीं बढ़ाए अपने कदम आप ही बताए कैसे अपनी कामयाबी को पा लेंगे हम
- पैसों से कभी बड़प्पन नहीं आता बड़प्पन आता है तो बस अच्छे विचार मात्र से
- अगर आप गलत हैं, तो माफी मांग ले अपने गलत कार्य को सही साबित करने के लिए तर्क ना दें।
- दुनिया में ऊंचाई उन्होंने ही पाई है, जिसने बिना मदद के कोशिश की है
- हमारे जीवन में होने वाली बुरी चीजें हमे उन अच्छी चीजों के सामने रख देती है, जो होने वाली है।
- हम तो रोज खुद को पढ़ते है और रोज छोड़ देते हैं हमारी बातें मत करो साहब, हम तो हर रोज जिंदगी का पन्ना मोड़ देते हैं
- हुनर तो हर एक में है साहेब बस किसी का छिप जाता है, किसी का छप जाता है
- खुशी से संतुष्टि मिलती है, और संतुष्ट हो जाने से खुशी फर्क सिर्फ इतना है, खुशी बस कुछ समय की है जबकि संतुष्टि उमर भर की
- घमंड की सबसे खास बात ये है कि ये आपको कभी महसूस नहीं होने देगा कि आप गलत हो
Harsh Reality Of Life Quotes In Hindi
- रिश्तों के बाजार में कुछ इस तरह रिश्तों को सजाया जाता है ऊपर से तो अच्छा दिखाया जाता है, अंदर ना जाने क्या मिलाया जाता है
- अपनी पीठ की मजबूती को बढ़ाए शाबाशी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते है
- अरसे हो गए हैं अरसों को वक्त था जब चार दोस्त मिलके बात किया करते थे।
- माना कि जो हम चाहते है वो आसानी से नहीं मिलता पर ये भी तो सच है, हम वो चाहते ही नहीं है जो आसानी से मिलता हो
- दुःख और सुख कभी सदा के लिए नहीं रहते ये तो जीवन के पहिए के समान, कभी ऊपर कभी नीचे होते रहते है
- जिसके सामने ना साबित करना पड़े मुझे खुद को ऐसा इंसान चाहिए जिंदगी में, बाकी शक तो पूरी दुनिया करती ही है।
- व्यक्ति नहीं उसका वक्त बोला करता है वक्त जब ख़राब हो तो व्यक्ति कितना ही बोल ले, कोई नहीं सुनता
- दुनिया को सफाई देने में वक्त ना लगाए अपने काम में सफाई लाए, दुनिया तो खुद आपकी बात करेगी।
- जिंदगी और समय संसार के सबसे श्रेष्ठ अध्यापक है जिंदगी समय का सही इस्तेमाल बता देती है, वहीं समय जिंदगी का मोल।
- उड़ी जा रही है हाथों से पल पल जिंदगी रेत सी और हमें मालूम हो रहा है कि हम बड़े हो रहे हैं
- किसी को तोहफा देना है तो अच्छे वक्त का दो क्योंकि हर चीज वापिस ली जा सकती है, पर किसी को दिया अच्छा वक्त नहीं
- जीवन में आत्मसंयम सबसे महत्वपूर्ण है अगर आपने खुद पर काबू पा लिया, तो आप किसी भी चीज पर काबू पा सकते हो
- अब जब शुरू कर दिया है सफर तो मंजिल की फिकर नहीं निकल गए हैं घर से जो हम तो कल पहुचेंगे तो जरूर कहीं ना कहीं
- भोजन की कीमत भूख से होती है उसी प्रकार ईश्वर की कीमत दुःख आने से होती है
- खूबसूरत जिंदगी के लिए सुख और दुःख दोनो ज़रूरी है जिस प्रकार बारिश और सूरज की किरणें दोनो चाहिए इंद्रधनुष के लिए
Short Reality Of Life Quotes In Hindi
- लड़ाई शुरू तो कोई भी कर लेता है जनाब जिसमे खत्म करने का हुनर है उसकी बात ही अलग है
- किसी की फितरत को आप बदल नहीं सकते प्याज को चाहे कितना ही प्यार से काटो, आंसू निकल ही आते हैं
- फूल चाहे कितनी ऊंची टहनी पर लगा हो लेकिन वो खिलता तभी है अगर मिट्टी से जुड़ा हुआ हो
- यूं तो शहर में कई लोग खफा है हमसे बस हम है कि सामने से शिकवा जताया नहीं करते।
- कुछ अलग करना है तो भीड़ से अलग होके चले भीड़ से साथ जरूर मिलता है, पर भीड़ पहचान छीन लेती है
- जीवन में हर कोई आपके प्रति वफादार नहीं होता वो बस अपनी जरूरत के लिए वफादार होते हैं एक बार जरूरत पूरी हो जाए तो उनकी वफादारी भी बदल जाती है
- सूर्योदय और सूर्यास्त से सीखिए कि कुछ स्थाई नहीं है इसलिए जितना हो सके मुस्कुराते हुए इस जीवन को जिए।
- लोग कहते हैं हमारा भाग्य खराब है अब सौभाग्य तो उसी को मिलता है, जिसने खुद को उस काबिल बनाया है
- मेरे सत्य से जग रूठ रहा है, झूठ से भगवान दोनों जिससे प्रसन्न हो मुझसे, मुझे नहीं उसका ज्ञान
- अपने किरदार पर इतना काम करो कि इतने लायक हो जाओ, लोग तुम्हारे बारे में बोलने के लायक़ ना रहे।
- जीवन में खुश रहने का एक ही मन्त्र है, उम्मीद केवल खुद से करे, किसी और से नहीं
- अगर आपको अपना कल बदलना है तो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मेहनत करना पड़ेगा, अगर आप ऐसा नहीं करते तो ये परिस्थितिया आपका कल लिखेगी
- रिश्तो में निःस्वार्थ प्रेम होना बेहद जरूरी है, क्यूकि मतलब के रिश्ते जितने जल्दी बनते है, उतने ही जल्दी टूट भी जाते है
- अच्छे रिश्तो को वादों और शर्तो की जरुरत नहीं होती। बस दो खूबसूरत लोग चाहिए, जिसमे एक निभा सके और दूसरा इसको समझ सके
- खुद को खुश रखने का उपाय खोजें, तकलीफें तो आपको खोज ही रही हैं।
Best Quotes On Reality Of Life In Hindi
- अकड़ तो सब में ही होती है, पर झुकता वही है जिसे, रिश्ते की फ़िक्र होती है
- एक दिन हम सब एक दूसरे को सिर्फ़ यह सोचकर खो देंगे कि वह मुझे याद नही करता तो मैं क्यों करूँ
- कभी किसी की निंदा ना करे, क्यूकि निंदा आकाश की ओर फेंके गए उस पत्थर के समान है, जो लौटकर उसी पर गिरता है, जो उसे फेकता है
- बुरे लोगो से घृणा न करे, क्यूकि में अक्सर कुछ अच्छा तजुर्बा दे जाते है
- मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता है, पर मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
- गलतियों का मकसद बिगाड़ना नहीं सुधारना होता है, यही ज़िंदगी में तजुर्बे सिखाती है
- मुश्किल वक्त में सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद, जो यह विश्वास दिलाती है कि सब अच्छा होगा
- कदर और वक्त भी कमाल के होते है। जिनका कदर करो वो वक्त नहीं देता और जिनको वक्त दो वो कदर नहीं करता।
- अगर इंसान की जुबान सुधर जाए तो जीवन को सुधरने में ज़्यादा वक्त नहीं लगता
- अगर जीवन में खुश रहना है तो तारीफ़ सुने और बेहतर होना है तो निंदा
- आपको डुबाने के लिए दुनिया में ऐसे ही लोग होंगे, जिन्हे तैरना आपने ही सिखाया होगा
- विश्वास ही एक ऐसी चीज है, जो दिल से पहले टूट जाती है
- समय और जरुरत बलदते ही सब के चेहरे बेनकाब हो जाते है
- मरने नहीं देती ज़िंदगी, जब तक की जीना ना सीखा दे
- ज़ल्दी जगना हमेशा फायदेमंद होता है, फिर चाहे वो नींद से हो, अपने अहम से हो या वहम से हो
Reality Meaningful Quotes On Life In Hindi
- अगर कोई आपको अच्छा लगता हैं, तो उससे जुड़े लोग भी आपको अच्छे लगने लगते है
- जहाँ उम्मीद ही नहीं होती, वहां दुःखी होने की कोई संभावना भी नहीं होती
- शब्द और सोच दूरिया बढ़ा देती है, क्योकि कभी हम समझ नहीं पाते और कभी समझा नहीं पाते
- पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए ही होता है, लेकिन काम से मिला पहचान जिंदगी भर के लिए रहती है
- अच्छी किताबें और अच्छे लोग तुरंत समझ नहीं आते, इन्हे पढ़ना पड़ता है
- कितना भी ज्ञानियों के साथ बैठ लो, तजुर्बा खुद के अनुभव से ही मिलता है
- किसी का अपमान करना, वास्तव में खुद का सम्मान खोना होता है
- कुछ लोग चप्पल जैसे होते हैं, जो साथ तो देते हैं पर पीठ पीछे कीचड़ उछालते रहते हैं
- वक्त ही बताता है कौन अपना है, बातें तो सभी अच्छी करते है
- जिंदगी एक आइने की तरह होती है, जब आप मुस्कुराओगे तभी वो मुस्कुराएगी
- कभी कभी हम गलत नहीं होते, बस हमारे पास वह शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सके
- हर पेड़ फल दे यह जरूरी नहीं, किसी की छाया ही बड़ा सुकून देती है
- शतरंज में वजीर और जिंदगी में जमीर, अगर मर जाए तो समझो खेल खत्म
- हालात इंसान को वो भी बना देती है, जो वो कभी था ही नहीं
- किताबे तो यूँ ही मशहूर है ज़नाब, असली सबक तो जिंदगी ही सिखाती है।
Reality Of Life In Hindi Quotes
- सच्चे इंसान को झूठे इंसान से हमेशा ज्यादा सफाई देना पड़ता है
- पीठ पीछे बात सिर्फ उस इंसान की होती है, जिनमे कुछ बात होती है
- वक्त से हारा या जीता नहीं जाता, बल्कि सीखा जाता है
- सफलता की सबसे बड़ी ख़ास बात है कि ये मेहनत करने वालो पर फ़िदा हो जाती है
- चोट खाकर ही इंसान महान बनता है, जैसे पत्थर चोट खाकर ही भगवांन बनता है
- नियत अच्छी हो और इरादे सच्चे हो तो कामयाबी मिल ही जाती है
- राजा की तरह जीने के लिए गुलाम की तरह मेहनत करना पड़ता है
- जीवन में सफल होने के लिए महज एक शक्तिशाली सकारात्मक विचार ही काफी है
- कोई भी कार्य कितना ही बड़ा क्यू ना हो, आपके दृढ़ संकल्प और जुनून के आगे बहुत छोटा पड़ जाता है
- जो इंसान कहता है कि उसने जीवन में कभी गलती नहीं की, समझ लेना जिंदगी में उसने कुछ नया करने की कोशिश नहीं की
- ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो , ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी।
- बस अपने मन को मजबूत रखिये , ज़िंदगी खुद-ब-खुद हलकी लगने लगेगी
- अगर आप खुश रहना चाहते हो , तो आपको अपना मन इस दुनिया से नहीं लगाना है।
- बस आपको अपने कदमो पर भरोसा होना चाहिए , क्यूंकि इस दुनिया की तो राह में रोड़ा अटकाने की आदत है
- खुद पर विश्वास , किसी और से ज़्यादा आपका खुदका होना चाहिए
Reality Of Life Quotes Images In Hindi
- ज़िंदगी जो देदे ख़ुशी से ले लेना चाहिए , मगर बदले में जो आपसे बन सके उसे देते रहना चाहिए
- तुम्हारे मन में ही अँधेरा है , इसलिए उजाला सामने होते हुए भी नज़र नहीं आएगा
- मेरे होठों की मेरी आँखों से एक पल नही बनती, लब मुस्कुराने को कहते हैं तो आँखे नम हो जाती है।
- कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे, वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।
- उम्र बीत जाती है बाप की बेटे के लिए और बड़ा होते ही बेटा कहता है अब मैं अपने लिए जीना चाहता हूँ।
- झूठ ही मददगार बनते है लोग, मदद करते नहीं और सच्चे यार बनते हैं लोग
- कड़वा है मगर सच है जनाब अपने कब पराए, और पराए अपने कब बन जाते है पता ही नहीं लगता।
- सच है पर कड़वा है तुम रिश्ते चाहे कितने ही अच्छे से निभा लो पर सब के सगे नहीं बन सकते।
- वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे, खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे।
- अरसे हो गए उस अरसे को जब चार दोस्त मिल कर चार बातें किया करते थे
- कम्बख्त प्यार भी उतना ही वक़्त तक रहता है जब तक तुम्हारे अंदर हो।
- रिश्ते को बनाए रखने में मेहनत दोनों ने की थी बस फ़र्क़ इतना था की हमने दिल लगा रखा था और उन्होंने दिमाग लगा रखा था
- घाव लगे फिर भी दिखाना मत लोग आएँगे मरहम के बहाने पर ज़ख्मों पर नमक लगा कर जाएंगे।
- माँ-बाप के दिल में औलाद के लिए प्यार ही इतना होता है की वो बच्चे की गलतियों का क़सूर भी अपनी परवरिश को देते हैं।
- कर लेना प्यार दिल से कोई हर्ज़ नहीं बस किसी को ऊपर वाले से ऊपर रखने की गलती मत करना।
Reality Quotes On Life In Hindi
- आँखे चाहे जितनी मर्ज़ी तेज़ हो कौन अपना और कौन पराया यह तो सिर्फ वक़्त का चश्मा दिखता है।
- दो दोस्तों के बीच क्या खूब रिश्ता था एक के रिश्ते पूरे हुए तो एक के मतलब पूरे हुए
- लोगों ने हमारे बारे में बेवजह गलत फेहमी पाल रखी है या फिर शायद हमने ही चुप रह कर गन्दी आदत डाल रखी है।
- आज कल ऐसा दौर चल रहा है जिनके लिए दिल से दुआ निकलती है उनके दिल से हमारे लिए गाली आती है।
- अमीरों ने भी अपनी एक अलग अदालत बना रखी है, जहाँ हर जुर्म खुद कर गरीब को क़सूरवार ठहराया जाता है
- रूह निकल कर राहों में फरार हो गई उसे यक़ीन नहीं हुआ की इतनी सच्चाई के बाद भी किसी को उस से इश्क़ नहीं हुआ।
- सब अपने बन जाते है जब नाम बन जाता हैं, और पल भर में पराया कर देते हैं जब अपना काम बन जाता हैं।
- कोई आपका हक़ तो छीन सकता है पर हक़ का कोई नहीं छीन सकता है।
- ज़िन्दगी में जख्म कभी नहीं भरते बस दर्द सहने की आदत पड़ जाती है
- पीठ पीछे बात करने वालों की चिंता मत कीजिये क्योंकि, परछाई कभी शरीर से जीत नहीं सकती।
- हादसे हिस्सा है ज़िन्दगी के फिर चाहे तुम गलतियों से कितना ही परहेज़ कर लो फ़र्क़ नहीं पड़ता।
- ज़िन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज़ कीजिए, जिनकी नज़रों में तुम कुछ नहीं बस उन्हें नज़र अंदाज़ कीजिए।
- सपने सिर्फ सपने ही रह जाते हैं नींद के चलते, जागना पड़ता है उन्हें पूरा काने के लिए
- लगता है हक़ीक़त से अब तक किसी का सामना नहीं हुआ शायद इसीलिए सब सपने देख रहे हैं।
- हर व्यक्ति हर चीज नहीं समझ सकता हैं, इसलिए उसको हर चीज समझाना छोड़ दीजिये
Reality Quotes On Life In Hindi
- लाख बुराई अंदर है मेरे, पर मेरे अंदर किसी के लिए मेल नहीं है।
- ज़िन्दगी जीने का तरीक़ा एक है की इसे किसी के तरीके से मत जियो।
- लोग काम हिम्मत से लिया करते हैं पर अपनी कामियाबी का श्रेय क़िस्मत को दिया करते हैं।
- इतनी जलन तो लोगों को गर्मियों में भी नहीं होती, जितनी जलन उन्हें दूसरों की कामियाबी देख कर होती है।
- सेवा और मदद में फ़र्क़ है सेवा कैमरे के आगे होती है, और मदद कैमरे के पीछे
- बात करने के लिए वक़्त होना ज़रूरी नहीं मन होना ज़रूरी है।
- अपने बीते कल के बारे में सोचकर अपना आज का वक़्त मत बिताना, वरना आने वाला कल भी बीता कल बन जाएगा
- ज़िन्दगी कितनी आसान हो जाती, अगर इंसान उनसे पीछा ना छुड़ा कर उनका मुक़ाबला करता।
- सच है पर काफी कड़वा है लोग चित्र को पूजते हैं चरित्र को नहीं
- कम में गुज़ारा कर लेना पर हाथ फैला कर ज्यादा के लिए गुज़ारिश मत करना
Reality Sad Life Quotes In Hindi
- कलयुग है साहब यहाँ झूठो को स्वीकार किया जाता है और सच्चों का शिकार किया जाता है।
- जीवन को ख़ुशी से बिताना है तो किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखना, और बिना सोचे समझे किसी से वादा मत करना।
- आस और विशवास एक बार टूट जाते है तो फिर दोबारा नहीं जुड़ पाते।
- हर व्यक्ति के पास पैसा है, पर हर पैसे वाला व्यक्ति अमीर नहीं होता
- ज़रूर कसर बाकी रही होगी कोशिश में तेरी, वो खुदा देर करता है ना-इंन्साफी नहीं करता।
- मेहनत करते रहिए इस से आपका काम जल्दी तो नहीं होगा पर जल्द ही होगा
- लोग असफल हो जाते है इसलिए नहीं की वह कभी मेहनत नहीं करते बल्कि इसलिए की वो मेहनत करना छोड़ देते हैं।
- बड़े काम हाथों-हाथ नहीं होते और बड़े नाम रातों-रात नहीं होते
- जीवन काल्पनिक नहीं वास्तविक है, इसीलिए कल्पना मत कीजिए कर्म कीजिए
- जितना शक आप अपनी क़ाबिलियत पर करेंगे उतना नाक़ाबिल आपको ज़माना समझने लगेगा।
Reality Truth of Life Quotes in Hindi
- हमे सफल होने के लिए वक़्त मिलता है, पर हम वह वक़्त सफलता के बाद क्या होगा यह सोचने में लगा देते हैं।
- जो सीखना चाहते हैं वो अपने अंदर खामियां ढूंढते हैं, और जो नाकामियाब होते हैं वो दूसरों के अंदर खामियां ढूंढते हैं।
- गलतियां तो होती ही है सीखने में, बिना लड़खड़ाए कोई चलना नहीं सीखता
- हारने से हार नहीं होती उस से तो सीख और तजुर्बा मिलता है अपितु हार तो हार मान जाने से होती है।
- बातें बनाना बंद कीजिए और ज़िन्दगी बनाना आरम्भ कीजिए
- जिनके जीवन का कोई मक़सद नहीं होता उनके अच्छे मुकद्दा का कोई फायदा नहीं होता
- सकारात्मक सोच वालों को कोई ज़हर नहीं मार सकता, और नकारात्मक सोच वालों को कोई दवा ठीक नहीं कर सकती
- सच बात तो यह है की किसी का भी साथ आपके साथ हो पर सफलता तो अपने दम पर ही लेनी पड़ती है।
- कुछ ऐसा कर दिखाओ की दुनिया आप को कोसे नहीं अपितु किताबों में खोजे
- अपने सपने मत मारो क्यूंकि हत्या पाप के सामान है।
Sad Reality Of Life Quotes In Hindi
- सीमा में रह कर कभी हद से ज्यादा नहीं मिल सकता है
- लोग आपके सपनो को सिर्फ सपना ही कहेंगे, जब तक आप उन्हें अपने सपनो को साकार करके नहीं दिखा देते।
- क़दम उठाइए सफल होने के लिए पर आवाज़ मत कीजिए।
- चमत्कार मेहनत करने पर होते हैं मन्नत करने पर नहीं
- अंदाज़े का इस्तेमाल अंधे करते हैं, कामियाबी पाना चाहते हो तो आत्मविश्वास के साथ चलना।
- उसकी परिस्तिथि कभी खराब नहीं होती, जो स्तिथि को समझ कर प्रतिकिर्याकरते हैं
- जिंदगी में लोग आपका तब तक ही साथ देंगे जब तक उनका मतलब पूरा नहीं हो जाता
- बेहतर जिंदगी जीने के लिए, सबसे पहले बेहतर मेहनत करनी पड़ती है
- जिस व्यक्ति के जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं होता, वह व्यक्ति अपनी जिंदगी में कभी भी सफल नहीं होता
- ज़िन्दगी हर समय आपसे बात करती है बस इससे सुनने की ज़रूरत है।
Life Reality Motivational Quotes In Hindi
जिसने भी कहा हैं यह सच ही कहा है की जिंदगी में माता-पिता के अलावा और कोई भी शक्श साथ नहीं देता है
- जो लोग खुद से ज्यादा दूसरो पर भरोशा करते है सच में वही लोग सबसे ज्यादा धोखा खाते है
- पैसा कमाने के लिए इतना वक्त खर्च ना करो कि पैसे खर्च करने के लिए जिंदगी में वक्त ही ना बचे।
- हकीकत ये है की हकीकत और ख़्वाब में ज़मीन और आसमान का फ़र्क़ है।
- ज़िन्दगी में दर्द सिर्फ तब ख़त्म होंगे जब तुम ज़िंदा नहीं रहोगे
- ज़िन्दगी कोई फिल्म नहीं है यहाँ सब कुछ कभी भी ठीक नहीं होता
- ख़ुशी और प्यार ढूंढनी नहीं चाहिए ये हमे ढूंढें यही बेहतर है
- वक़्त और पैसा इंसान के पास कितना भी हो कम ही लगता है
- दूसरो के भरोसे रहना छोड़ दिया है, आप अपने दम पर खाना सीख लिया है।
- मुश्किलें जिंदगी में हमें बर्बाद करने के लिए नहीं बल्कि हमें सीख देने के लिए आती है
Meaningful Reality Life Quotes In Hindi
- जीवन का एकमात्र सच यही है हैं की लोग हमारे काम करने से भी जलेंगे और हमारे काम ना करने से भी जलेंगे
- ईश्वर भी उसी शक्श की सबसे ज्यादा परीक्षा लेता हैं जो उस परीक्षा को पास करने का साहस रखता है।
- मुश्किलों से घबराने की बजाय उनका डट कर सामना कर ही आप एक बेहतर इंसान बन पाएंगे।
- वक्त का क्या हैं आज अच्छा हैं कल बेकार होगा बस इस बदले वक्त के साथ हमें खुद को नहीं बदलना है तभी हम खुश रह पाएंगे।
- ख्वाहिशे रखना अच्छी बात हैं जीवन में, लेकिन जरुरत से ज्यादा ख्वाहिशे जीवन को कठिन बना देती है।
Conclusion
Friends, I hope that you must have liked our Reality Life Quotes In Hindi. If you liked this article, share it with your friends and relatives as much as possible so we can get the motivation to write such articles for you.
Also Read: