73+ Best Golden Thoughts Of Life In Hindi | गोल्डन कोट्स इन हिंदी [June 2023]

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका बहुत बहुत स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल Golden Thoughts Of Life In Hindi में. अगर आप अपनी लाइफ से रिलेटेड सोशल मीडिया पर स्टोरी और पोस्ट शेयर करना चाहते है जिसके लिए आप गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी से सम्बंधित एक बढ़िया सा कैप्शन या शायरी(Quotes) गूगल पर सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आ पहुचे है.

हमारी वेबसाइट आपको एक से बढकर एक बेहतरीन Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images मिल जाएगी जो आपको बेहद पसंद आएगी. और इनको आप बहुत ही आसानी से कॉपी करके अपने फेसबुक स्टेटस और व्हाट्सएप स्टेटस में इस्तेमाल कर सकते है.

जिंदगी(Life) कितनी अनमोल है ये तो आप जानते ही है मगर इस अनमोल जिंदगी में इन्सान को कितना कुछ सहना पड़ता है इसकी हम और आप कल्पना भी नहीं कर सकते.

यह जरुरी नहीं है जीवन में आप हमेशा खुश ही रहेंगे, और ऐसा भी नहीं नहीं है की अगर आप दुखी है तो हमेशा दुखी ही रहेंगे. वक़्त हमेशा एक जैसा नही रहता है. इन्सान को हर प्रकार की परिस्थितियों में जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए. 

इसलिए इस अनमोल या यु कहे कि इस गोल्डन लाइफ से सम्बंधित हमने बहुत ही शानदार कोट्स Golden Thoughts Of Life In Hindi का कलेक्शन तैयार किया है, जो की नीचे दिए गए है.

इन मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ को तैयार करने में हमें काफी मेहनत लगी है इसलिए गोल्डन कोट्स इन हिंदी को पढने के बाद अपने दोस्तों और परिजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करियेगा जिससे की हमें मोटिवेशन मिल सके और हम आपके लिए ऐसे ही और भी नए नए बेहतरीन कोट्स और शायरी लिखते रहे.  

Motivational Golden Thoughts Of Life In Hindi

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images, Golden Life Quotes
Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images

 

“घडी की “सुई” अपने नियम से चलती हैं,

इसलिए लोग इसका “विश्वास” करते हैं,

आप भी “नियम” से चलोगे तो,

लोग आप पर भी “विश्वास” करेंगे”

 

“वक़्त तब तक “साथ” देता है, जब तक “आप” में आत्मविश्वास है”

“व्यक्ति अपनी “जिंदगी” को तभी “सफल” बना सकता हैं,

जब उसके “इरादों” में उससे भी ज्यादा जान हो”

 

गोल्डन कोट्स इन हिंदी Attitude

 

“जीवन में “केवल” उसी व्यक्ति से “मित्रता” करना,

जो आपके सुख एवं दुःख दोनों “परिस्तिथियों” में आपके साथ खड़ा रहे”

 

“अकेले चलोगे तो हर “कठिनाई” से लडना “सीख” जाओगे,

और यदि “भीड” मे चलोगे तो दूसरो के बनाये “साये” मे ही छिपना पडेगा”

 

“इंसान के कपड़े “साफ़” हों या ना हों,

लेकिन “नियत” साफ़ होनी चाहिए”

 

Positive Thinking Golden Thoughts Of Life In Hindi

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images, Golden Life Quotes
Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images

 

“सब सोच का “फर्क” हैं वरना,

कठिनाइयां हमें “कमजोर” करने नहीं,

बल्कि “मजबूत” बनाने के लिए आती हैं”

“अच्छी बाते “पढ़ने” की आदत हो तो,

अच्छी बाते करने की “आदत” अपने आप बन जाती है”

 

“दुनिया को “समझने” से पहले खुद को “मजबूत” कर लो,

नहीं तो ये दुनिया “कुचल” के रख देगी आपके होंसलो को”

 

यह भी पढ़े – Romantic Love Shayari In Hindi | 101+ Romantic Quotes Hindi | रोमांटिक शायरी

 

“इस जिंदगी ने मुझे “क्या” दिया है और क्या नहीं,

यह तो में लोगो को “वक्त” आने पर बता ही दूंगा”

 

“अपने “आज” मे जीना सिखो क्योंकि,

कल ना आया है और ना ही आएगा”

 

Golden Thoughts Of Life In Hindi Text

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images, Golden Life Quotes
Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images,

 

“जब इंसान “अमीर” होता है, तो वह सबको “भूल” जाता हैं,

और “गरीब” होता हैतो सब “उसे” भूल जाते हैं”

 

“रिश्ता बहुत “गहरा” हो या न हो,

 पर “भरोसा” बहुत गहरा होना चाहिये”

 

“लाजवाब होते है वो “लोग” जिनके पीछे “दुनिया” चलती है”

 

गोल्डन कोट्स इन हिंदी Love

 

“अपनी जिंदगी को “सवारना” चाहता हूँ,

इसलिए मैं इस “फरेबी” दुनिया से “नाता” नहीं रखता”

 

“बातें छोटी और “काम” बड़े करने चाहिए,

क्योंकि “दुनिया” सुनती नही मगर “देख” सब लेती हैं”

 

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images, Golden Life Quotes
Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images

 

“अगर कोई आपको “धोखा” दे तो,

उसका भी दिल से “धन्यवाद” करो,

क्योंकि वहीं “लोग” आपको,

सोच समझकर “भरोसा” करना सिखाते हैं”

 

“शाम वही है जो “ढल” जाए,

सफलता वही है जिससे “दुशमन” भी जल जाए”

 

“सफल हूँ आज क्योंकि “जिंदगी” के हर मोड़ पर,

मैंने अपनी “चुनौतियों” से लड़ना सीखा है”

 

यह भी पढ़े – Sacrifice Quotes in Hindi | [55+ Unique] त्याग पर अनमोल वचन

 

“सुई चलती है तो “बहतरीन” पोशाक बनाती हैं,

हर “चुभने” वाली चीज का मकसद “बुरा” नहीं होता”

 

“पैसों के साथ “व्यवहार” भी कमाना “जरुरी” है साहब”

कहीं ऐसा न हो “आपके” पास पैसा तो है, लेकिन “रिश्ते-नाते,दोस्त” ना रहे”

 

गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी इंग्लिश

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images, Golden Life Quotes
Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images

 

“अगर किसी “इंसान” को अच्छे से “समझना” चाहते हो तो,

उसे “बोलने” दो क्योंकि हर इंसान की सच्चाई,

 उसकी “जुबान” के पीछे छिपी हुई है”

 

“ईश्वर ने हर किसी को “अनोखा” बनाया है, 

दूसरे की तरह बनने की “कोशिश” मे समय “बर्बाद” मत करो”

 

“रोना मत “असफलता” पे,

नहीं तो दुश्मन “ख़ुशी” से मर जाएंगे”

 

Golden Lines In Hindi

 

“अपने “आदर्शों” का पालन करना ही.

मेरे जीवन का “एकमात्र” उद्देश्य है”

 

“नये दौर में दिल के रिश्ते “गुजरे जमाने” की बातें हो गई है,

अब तो लोग सामने वाले की “हैसियत” देखकर,

रिश्ता “जोड़ना” या “तोड़ना” पसंद करते हैं”

 

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images, Golden Life Quotes
Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images

 

“जीवन में कोई भी ऐसा “कार्य” नहीं है जो “असंभव” हो,

बस फर्क “आपकी” सोच का होता है”

 

“बात करने का “मजा” उन लोगो के “साथ” आता है,

जिनके साथ कुछ “बोलने” से पहले “सोचना” ना पड़े”

 

“होंसले बड़े करले “कामयाबी” की रात “उजालो” से भर जाएगी”

 

गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी

 

“मुझे अपना “जीवन” शांत और सरल बनाना है,

इसलिए आज “:मुश्किलों” का सामना करना “सीख” रहा हूँ”

 

“ज्ञान का “इस्तेमाल” करना ही ज्ञानता हैं,

वरना ज्ञान भी एक “अज्ञानता” ही हैं”

 

गोल्डन कोट्स इन हिंदी Motivational

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images, Golden Life Quotes
Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images

 

“बहुत फर्क होता है “मजे और आनंद” मे,

मजे के लिए “पैसो” की जरूरत होती है,

और आनंद के लिए सिर्फ “परिवार और मित्र” की”

 

“एक छोटी सी “चींटी” आपके पैर को “काट” सकती है,

पर आप उसके “पैर” को नहीं “काट” सकते…

इसलिए “जीवन” में किसी को “छोटा” ना समझें,

वह जो “कर” सकता है, शायद “आप” ना कर पायें”

 

यह भी पढ़े – One Sided Love Shayari, Quotes In Hindi | [55+ Unique] एकतरफा प्यार शायरी

 

“संभाल कर रखी गयी “चीज” और “ध्यान” से सुनी हुई बात,

कभी न कभी “काम” आ ही जाती है”

 

“जिस दिन हम ये “समझ” जायेंगे कि,

सामने वाला “गलत” नहीं है, सिर्फ उसकी “सोच” हमसे अलग है,

उस दिन “जीवन” के सभी दुःख “समाप्त” हो जायेंगे”

 

“सपने और अपने कुछ “वक़्त” के लिए “बदल” भी जाते है, 

पर तू साथ मत “छोड़ना” क्यूंकि अपने तो अपने होते है”

 

गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी स्टेटस

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images, Golden Life Quotes
Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images

 

“जीवन में कुछ लोग “अपनों” को भी गिरा देते हैं,

किसी “ग़ैर” व्यक्ति की नजर में ऊपर “उठने” के लिए”

 

“झूठे लोगो पर “विश्वाश” करके,

मैने अपने “जीवन” में यह तो “सीख” लिया है की,

व्यक्ति अब किसी का “सगा” नहीं रहा”

 

Golden Quotes In Hindi

 

“मुसीबत के वक्त “सब्र” रखना मानो,

आधी लड़ाई “जीतने” के बराबर है”

 

“जिस तरह लोहे का “जंग” लोहे को “नष्ट” कर देता हैं,

उसी तरह इंसान की “गलत” सोच, इंसान को “अपंग” बना देती हैं”

 

“जीवन को “जीना” सिखले दोस्त,

नहीं तो “उम्र” यूँही गुजर जाएगी”

 

Golden Thoughts Of Life In Hindi Status

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images, Golden Life Quotes
Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images

 

“इंसान बड़ी “अजीब” फितरत का मालिक है,

ये मरे हुये “लोगों” के लिए रोता है,

और “जिंदो” को रुलाता है”

 

“न कमियाबी में लोग आप पर “हस्ते” है,

और “कामियाबी” मिल जाने पर “तालियाँ” बजाते है,

लोग वही होते है बस “मुखोटे” बदल जातें है”

 

“दुनिया का “उसूल” है, जब तक “काम” है,

तब तक “नाम” है, बाकी दूर से ही “सलाम” है”

 

Golden Word In Hindi

 

“इंसान धन “बर्बाद” करने से केवल “निर्धन” होता है,

और “समय” बर्बाद करने से “सबकुछ” खोता हैं”

 

“ये “वक़्त” भी तेरा होगा और “सवेरा” भी तेरा होगा,

बस खुद को “तराशने” का हुनर सीख ले”

 

Golden Words In Hindi For Life

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images, Golden Life Quotes
Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images

 

“जीवन में खुद को “कमजोर” समझ लेना,

व्यक्ति की सबसे बड़ी “हार” साबित होती हैं”

 

“जीवन में कभी-कभी लोग औरो की “हैसियत” बताते-बताते,

ये “भूल” जातें है की कभी उनकी भी “हैसियत” वही थी”

 

Positive Life Thoughts in Hindi

 

“एक गलती आपका “अनुभव” बढ़ा देती है,

और अनुभव आपकी “गलतियां” कम कर देता है”

 

यह भी पढ़े – Shayari To Impress A Girl In Hindi 2021 | 101+ लड़की को इम्प्रेस करने की शायरी

 

“सबकुछ “किस्मत” के सहारे नहीं मिलता,

कुछ चीजें सिर्फ “हुनर” ही दिला सकता है”

 

“व्यक्ति का जीवन “साधारण” तब तक रहता हैं,

जब तक “उसने” अपना कोई भी “लक्ष्य” निर्धारित नहीं किया हुआ होता”

 

Emotional Golden Thoughts of Life in Hindi

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images, Golden Life Quotes
Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images

 

“ढूँढना है तो “ख्याल” रखने वाले ढूंढों,

आपको “इस्तेमाल” करने वाले तो,

खुद ही आपको “ढूंढ” लेंगे”

 

“कोई आप पर “यकीन” करे या ना करे,

 इससे “फर्क” नहीं पडता बस आपको “खुद” पर यकीन होना चाहिए”

 

“अपने जीवन में उन लोगो की “कदर” जरूर करे, 

जो आपके “बुरे” रवैये के बाद भी, आपसे “प्रेम” की भावना रखते हैं”

 

Reality Thoughts on Life in Hindi

 

“अपने माँ-बाप को कभी मत “रुलाओ” उनके “सपनों” को कभी मत सुलाओं”

जितना आप अपने माता-पिता को “खुश” रखोगे.

उतना ही “ईश्वर” आपको खुश रखेगा”

 

“प्रेम एक ऐसा “बंधन” होता है जिसमें “दुख” पहले को होता है,

और आंखों से “आंसू” दूसरे के निकलते हैं”

 

Inspirational Quotes About Life And Struggles In Hindi

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images, Golden Life Quotes
Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images,

 

“मौन रहना किसी इंसान की “कमजोरी” नहीं, उसका बड़प्पन है,

वरना जिसको “सहना” आता है, उसको “कहना” भी आता है”

 

“चाय में गिरे हुए “बिस्कुट” और नजरों से गिरे “इन्सान” की,

पहले जैसी “अहमियत” नहीं रहती”

 

Golden Love Quotes in Hindi

 

“पति या पत्नी का “चुनाव” करते समय सावधानी बरतें,

लेकिन जब एक बार किसी का हाथ “थाम” लो,

तो फिर “उम्र भर” न छोड़ें”

 

“हर कोई कहता है “बीवी” सिर्फ “तकलीफ” देती है,

कभी किसी ने यह नहीं कहा “तकलीफ” में हमारा “साथ” भी सिर्फ वही देती हैं”

 

Golden Words In Hindi For Life

Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images, Golden Life Quotes
Golden Thoughts Of Life In Hindi With Images

 

“उन लोगो से “रिश्ता” तोड़ लेना ही “बेहतर” होता हैं,

 जो सिर्फ “मतलब” के वक्त ही याद करते है”

 

“वो जो अपना भविष्य “आनंदमय” बनाना चाहता है,

उसे अपना “वर्तमान” नहीं बर्वाद करना चाहिए”

 

True Line about Life in Hindi

 

“जीवन में “अच्छे” जरूर बने,

पर “साबित” करने की “कोशिश” कभी ना करे”

 

“अगर दुनियां तुम्हारी “क्षमता” पर संदेह करे तो “दु:खी” मत होना,

 क्योंकि सोने की “शुद्धता” पर ही संदेह किया जाता है “लोहे” की नही”

 

“अपनी जिंदगी को “सवारना” चाहता हूँ,

इसलिए में इस “फरेबी” दुनिया से नाता नहीं रखता”

दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको हमारा ये आर्टिकल Golden Thoughts Of Life In Hindi जरुर पसंद आया होगा. अगर इस आर्टिकल गोल्डन कोट्स इन हिंदी, गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी इंग्लिश के सम्बन्ध में आपकी कोई राय है जिसे आप हमारे साथ साझा करना चाहते है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है आपके कमेंट का जरुर ही रिप्लाई किया जायेगा.

इसके साथ ही इस आर्टिकल Golden Thoughts Of Life In Hindi को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करियेगा जिससे की हमें आपके लिए ऐसे ही नए नए आर्टिकल लिखने का मोटिवेशन मिल सके. और अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये ताकि नयी पोस्ट की अपडेट आपको सबसे मिल सके. सोशल मीडिया लिंक्स आपको ऊपर मिल जायेंगे. 

इसके अलावा अगर आपको भी शायरी लिखने और पढने का शौक है तो आप हमारे साथ अपनी शायरी शेयर कर सकते है हम आपकी शायरी को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे साथ ही आपको क्रेडिट भी दिया जायेगा.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.