73+ Best Shree Krishna Quotes in Hindi | श्री कृष्ण के अनमोल वचन [June 2023]

भगवान् विष्णु का ही एक अवतार कहे जाने वाले श्री कृष्ण जिनकी अदभुद लीलाओं की कहानिया हम सब ने सुन रखी है, उन्होंहे ही हम इंसानों को प्रेम का वास्तविक अर्थ समझाया है.

भगवान् श्री कृष्ण ने कभी धर्म पर संकट नहीं आने दिया वह हमेशा ही धर्म के पक्ष में रहे है. श्री कृष्ण को कई नामो से पुकारा जाता है, जो नाम उन्हें उनके अनोखे कृत्य के कारण मिले है.

इस आर्टिकल Krishna Quotes in Hindi में हमने आपके लिए कुछ बहुत ही शानदार ज्ञान से भरपूर श्री कृष्ण के अनमोल वचन का संग्रह तैयार किया है जो आपको बेहद पसंद आएगा.

पढने के बाद इस आर्टिकल को अपने मित्रो और परिजनों के साथ जरुर साझा करियेगा.

Shree Krishna Quotes in Hindi
Shree Krishna Quotes in Hindi

Bhagwan Shri Krishna Quotes In Hindi

लोग कहते हैं अपनों के आगे झुक जाना चाहिए
किंतु सच बात तो यह है
जो अपने होते हैं वह कभी झुकने नहीं देते।

अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है,
परंतु साथ नही छोड़ता
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है,
परंतु साथ नही देता।

श्री कृष्ण ने कहा है,
अगर तुम्हें किसी ने दुखी किया है तो बुरा मत मानना,
लोग उसी पेड़ पर पत्थर मारते है,
जिस पेड़ पर ज्यादा मीठे फल होते है।

सहना चाहिए मौके पर कहना भी चाहिए
और शांति के साथ रहना भी चाहिए..!!

Quotes On Radha Krishna In Hindi

अपने सबसे खास से धोखा खाने के बाद
लोग चाह कर भी किसी पर सम्पूर्ण प्रतिशत भरोसा नहीं कर पाते,
यही सत्य है ।

हद से ज्यादा सीधा-साधा होना भी ठीक नहीं
क्योंकि जंगल में सबसे पहले
सीधे पेड़ों को काटा जाता है।

जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है,
एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे,
दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े।

अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा,
वंश, वैभव तीनों ही चले जाते हैं।
विश्वास ना हो तो रावण, कौरव और कंस का अंत देख लो।

Quotes On Lord Krishna In Hindi

जिसमें प्रेम हो वह हर रिश्ता एक बंधन है
वरना यूं ही नहीं राधे के साथ
देवकी नंदन है..!!

मुझे क्या परवाह जमाना क्या कहता हैं
मुझे ये पता हैं की कान्हा मुझे अपना कहता हैं।

मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मो पर चलता है,
जैसा कर्म होता है, वैसा उसका जीवन होता है”

भरोसा अगर खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमज़ोरी बन जाती है,
आप कब सही थे इसे कोई याद नही रखता है,
लेकिन तुम कब गलत थे इसे सब लोग याद रखते है।

Lord Krishna Quotes In Hindi

मंज़िलें मुझे छोड़ गई,
रास्तों ने संभाल लिया,
जा जिंदगी तेरी जरूरत नहीं,
कृष्ण ने मुझे संभाल लिया।

जीवन में कभी मौका मिले तो किसी के लिए
सारथी बनना स्वार्थी नहीं..!!

जिसे तुम अपना समझ कर मग्न हो रहे हो
बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दुखो का कारण हैं।

जीवन में कभी निराशनही होना चाहिए
क्योंकि कमजोर आपका वक़्त होता आप नही..!

Krishna Quotes About Love In Hindi

मैं किसी के भाग्य का निर्माण नहीं करता
और ना ही किसी के कर्मो के फल देता हूँ।

कुदरत के फैसले पर कभी सक मत करना,
अगर सजा मिल रही है,
तो गुनाह भी हुआ होगा।

सेहत के लिए योग और किसी की
जरूरत पर सहयोग दोनों से ही
जीवन बदलता है..!!

संसार के संयोग में जो सुख प्रतीत होता है
उसमें दुख भी मिला रहता है
परंतु संसार के वियोग से
सुख-दुख से अखंड आनंद प्राप्त होता है।

Krishna Quotes In Hindi For Love

मौन सबसे अच्छा उत्तर है
किसी ऐसे व्यक्ति के लिए
जो आपके शब्दों को महत्व नही देता..!!

यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं,
तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।

जब हम स्वयं जीवन के शिल्पकार हैं,
तो चलो हम अपनी मुश्किलें को हराते हैं,
जीवन में मुस्कुराते हैं।

कन्हैया जी हमारे पालनहार है
उनके नाम मात्र से ही होता दुखों का संहार है..!!

Krishna Quotes In Hindi For Life

भूत और भविष्य में नही, जीवन तो इस पल में हैं
अर्थात वर्तमान का अनुभव ही जीवन हैं।

इंसान चाहे जितना भी खुद को व्यस्त रखले,
जिससे वो प्रेम करता है उसकी यादों से नही बच सकता

मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं,
तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं,
ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है
और ना यह तुम्हारा आखिरी जन्म है।

जब आप प्रभु से जुड़ जाओगे,
तो आपकी परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी,
कुछ लोग इसे दुख समझते हैं.
पर इसे आप प्रभु की कृपा सुने कि वह आपके साथ हैं।

Krishna Blessings Quotes In Hindi

हमारे भविष्य का आधार आज के यथार्थ
लिए गए निर्णय पर निर्भर करता है..!!

आप जीवन से कुछ नही सीखते हैं
यदि आपको लगता हैं कि आप हर समय सही हैं।

समय कभी नहीं रुकता
आज यदि बुरा चल रहा है तो कल अवश्य अच्छा आएगा
आप केवल निस्वार्थ भाव से कर्म कीजिए
और वही आपके हाथ में है ।

प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी परास्त नहीं होने देता
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता।

Krishna Ji Ke Anmol Vachan With Image

मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो
परंतु उसकी परछाई सदैव काली होती है,

“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है,
लेकिन “सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है”

इंसान की सोच ही उसकी सबसे बड़ी पहचान है
वरना दुनिया में एक नाम के अनेक इंसान है..!!

जिस व्यक्ति को आपकी कदर नहीं
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा आप अकेले रहें।

Krishna Quotes In Hindi With Images

हमारी आस्था की परीक्षा तब होती है,
जब हम जो चाहे वो न मिले और
फिर भी हमारे दिल से प्रभु के लिए शुक्रिया ही निकले

परिवर्तन इस संसार का नियम है,
कल जो किसी और का था,
आज वो तुम्हारा हैं,
एवं कल वो किसी और का होगा।

इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है।
इसलिये जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाये रखना।

धर्म से भरा ह्रदय धर्म का परामर्श देता है
और अधर्म से भरा ह्रदय
अधर्म का परामर्श देता है..!!

Lord Krishna Good Morning Quotes In Hindi

जीवन में आधे दुख इस कारण जन्म लेते हैं
क्योंकि उनसे आशाएं बड़ी होती है
इन आशाओं का त्याग करके देखो
जीवन में सुख ही सुख है।

दया होनी चाहिए
कमजोरी नही ज्ञान होना चाहिए
अहंकार नही

प्यार और तकदीर कभी साथ नहीं चलते,
क्योंकि जो तकदीर में होते है,
उनसे कभी प्यार नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है,
वह तकदीर में नहीं होता।

Shri Krishna Quotes In Hindi

तू करता वही है, जो तू चाहता है,
होता वही है, जो मैं चाहता हूँ,
तू वही कर, जो मैं चाहता हूँ,
फिर होगा वही, जो तू चाहता है।

प्रेम सदैव माफी मांगना पसंद करता है
और अहंकार सदैव माफी सुनना पसंद करता है..!!

जब लोग आपकी बुराई करें तो परेशान न हो
क्योंकि वे लोग
आपको महत्त्व देने का कोई और तरीका नहीं जानते।

कोई कुछ भी बोला
स्वंम को शांत को रखो
धुप कितनी ही तेज
हो समुद्र सुखा नहीं करते

Bhagwan Shri Krishna Quotes In Hindi

अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापार से पहले व्यवहार और
भगवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो,
जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नही आएगी।

मैंने पूछा कैसे करू तेरी पूजा,
भगवान बोले तू खुद मुस्कुरा
और औरो को भी मुश्कुराने की वजह दे,
बस हो गई मेरी पूजा।

Hare Krishna Quotes In Hindi

निर्बलता अवश्य ईश्वर देता है परंतु मर्यादा
मनुष्य का मन खुद निर्माण करता है !

बुरा वक़्त आपको जिंदगी के
उन सच से सामना करवाता है।
जिनका आपने अपने अच्छे वक़्त में
कभी ख्याल भी नहीं किया होता है।

मित्रो मुझे आशा है की आपको भगवान् श्री कृष्ण जी के ये कोट्स Krishna Quotes in Hindi जरुर पसंद आये होंगे, इन्हें अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर करना मत भूलियेगा.

इसके अलावा अगर आर्टिकल shree krishna status in hindi के सम्बन्ध में अगर आपकी कोई राय है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये आपके कमेंट का रिप्लाई अवस्य किया जायेगा.

यह भी पढ़े –

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.