नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल Tuta Dil Shayari में जिसमे हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन टूटे दिल की शायरी का संग्रह तैयार किया है जो आपको बेहद पसंद आने वाला है.
जब किसी से दिल लग जाता है तो न जाने क्या क्या ख्वाहिसे करने लगता है अगर प्यार सच्चा है तो ये ख्वाहिसे पूरी हो जाती है और अगर प्यार एक तरफ़ा निकला तो दिल टूट जाता है, और जब दिल टूटता है तो इन्सान भी अन्दर से टूटने लगता है.
टूटे हुए दिल के साथ अपनी बातो को बयाँ कर पाना बहुत ही मुस्किल होता है इसलिए हमने आपके लिए इन शायरी को लिखकर तैयार जिन्हें इस्तेमाल कर आप अपनी फीलिंग शेयर कर सकेंगे.
Tute Dil Ki Shayari
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर
जब दिल टूटता है तो हर कोई कहता है कोई बात नहीं
तुम्हें इससे अच्छी मिल जाएगी
पर कोई ये नहीं समझता के ज़रूरत अच्छे की नहीं होती
इस की होती है जिससे मोहब्बत हो
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।.
सबसे खतरनाक नाराज़गी वो होती हैं,
जिस में आप कभी ऊस शक्स पर
जताते नहीं के आप नाराज़ हैं।
Tute Dil Ki Shayari And Quotes
चलो मान लिया,मुझे मोहब्बत करनी
नहीं आती,लेकिन ज़रा ये तो बताओ,
तुम्हे दिल तोड़ना किसने सिखाया?
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
हैं मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं
कुछ सवालों के जवाब वक़्त देता है
और जब वक़्त देता है वो लाजवाब होता है
हम दिल का आशियाना सजाने से
डरते हैं बागों में फूल खिलाने से डरते हैं,
हमारी एक पसंद से टूट जायेंगे हजारों दिल,
तभी तो हम गर्लफ्रेंड बनाने से डरते हैं।
Dil Tuta Shayari In Hindi
इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है,
न चाहते हुए भी कोई शिदत से याद आता हैं।
कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला.
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला
जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया
अफसोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला !!
ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ
ज़िन्दगी की रंग मच में अपना किरदार
इतनी सित्दत से निभाओ की
पर्दा गिरने के बार भी तालियाँ बझ्ती रहें
Tuta Dil Shayari Two Line
आँखों में आँसू हैं पर किसी को दिखा नहीं
सकता,अपनी तकलीफ मैं किसी को सुना
नहीं सकता,प्यार करने की सज़ा होती ही
ऐसी हैं यारों टूटा हैं प्यार में दिल पर मैं
किसी को बता नहीं सकता।
कभी जी भर के बरसना,
कभी बूंद बूंद के लिए तरसना,
ये बारिश तेरी अदाएं मेरे यार जैसी हैं।
काच का तोफा ना देना कभी किसी को।
रुठ के लोग तोड़ दिया करते हैं।
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना।
अच्छे लोग हि दिल तोड़ दिया करते हैं।
दिल कहता है मोहब्बत नहीं क़यामत है ये,
फिर दिल की दीवार पर तेरा चेहरा क्यूँ है,
और भी ज़ख्म हैं तेरे ज़ख्मों के सिवा,
तेरे ही ज़ख्म का दाग इतना गहरा क्यूँ है।
Tuta Hua Dil Shayari
ए फरिश्तों तकल्लुफ न करो लिखने का अब
लोगो को याद है सब खताएं एक दुसरे की
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता
तू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होता
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है
इक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता.
दफ़न होना है उसकी आँखों में
ये मेरी आखरी वसीयत हैं।
दिल मेरा तोड़ा ऐसे वीरान भी न रहने दिया,
खुद खुदा हो गया मुझे इन्सान भी न रहने दिया।
Jakhmi Dil Shayari
तरस गए हैं एक झलक पाने के लिए,
बेगाने हो गए हैं सारे ज़माने के लिए,
तुझे किस्मत में नहीं लिखा खुदा ने शायद,
वर्ना क्या-क्या न किया तुझे पाने के लिए।
जिनको नहीं सुनना होता उन तक चीख पुकार भी नहीं पहुंचती
और जो सुनने वाले है वो तो खामोशियाँ भी सुन लेते है
जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,किसी ने
पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है,
हमने कहा शायद आज नहा के आयी।
मगरूर हम भी है गजब के लेकिन,
तेरे गुरुर का बस ज़रा सी अह्तेराम करते हैं।
Dil Tutne Ki Shayari
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा।
यह कह कर मेरा दुश्मन मुझे हँसता छोड़ गया,
कि तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
कुछ बातें ज़बान तक नहीं आतें
और कुछ कान सुन नहीं पाते
और हकीकत में वही बातें बहुत एहम होती है
जो हम सुन नही पाते
जिस्म का दिल से अगर वास्ता नहीं होता !
क़सम खुदा की कोई हादसा नहीं होता !
वे लोग जायें कहाँ बोलिये खड़े हैं जो ,
उस हद के बाद जहाँ रास्ता नहीं होता !
Dil Tuta Shayari
ख्वाहिशें थीं चाँद-तारे तोड़ लाने की मगर,
देख लो बिखरा पड़ा है वो जमीं पर टूट कर।
हम भी फूलों की तरह कितने बेबस हैं ,
कभी किस्मत से टूट जाते हैं ,
कभी लोग तोड़ जाते हैं
झूठी हँसी से जख्म
औॅर बढ़ता चला गया,
इससे बेहतर था
खुलकर रो लिए होते।
अभी तक याद कर रहे हु पागल हु तुम कसम से
उसने तेरे बाद भी हजारों को भुला दिया
Dil Tut Gaya Shayari
दिल का बस इतना ही कसूर था मेरे,
हमने उसे अपना समझा जो कभी था ही नहीं मेरा.
वफ़ा की हमने और तुमने जफा की,
तुम अच्छे हम बुरे कुदरत खुदा की
ऐसा नहीं था की दिल में तेरी तस्वीर
नहीं थी, बस इतना समझ लो की
हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी….
रोती हुई आँखें कभी
झूठ नही बोलती
क्युकि आँसू तभी आते हैं
जब कोई अपना दर्द देता हैं..
Dil Todne Wali Shayari
सामान बाँध liya है मैंने अब बताओ ग़ालिब
कहा रहते है वो जो लोग जो कही के नहीं रहेते
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते, ऐ खुदा!
ऐसी तकदीर बना,कि वो खुद हम से आकर
कहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते.
बदल गए सब लोग आहिस्ता-आहिस्ता,
अब तो अपना भी हक़ बनता हैं।
मोहब्बत कर के जीता था,
मोहब्बत जी के करता था,
वो कौन सी कमी रही,
जो तुम मेरे ना हो सके।
Jakhmi Dil Ki Shayari
तुम मेरी लाश पर रोने मत आना
मुझसे बहुत प्यार था ये
जताने मत आना
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हुँ
जब सो जाऊँ फिर जगाने मत आना
बहुत देर लगी लेकिन ये जान गया
ज़रूरत होती है सब को ज़रूरत कि हद तक
चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।
Dil Tuta Shayari In Hindi
जन्हें मिल जाते हो हर मोड़ पर
नए नए हमसफर
वो हम जैसे चाहने वालों की कीमत
कभी नही पहचान सकते
हुस्न पर तो हर कोई मर जाता है,
रूह सुनहरी लगे तो समझना इश्क हैं !
एक तुम मिल जाते बस इतना काफ़ी था,
सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम।
ये संग दिलो कि दुनिया हैं।
यहा सभल के चलना दोस्त।
यहा पलकों पे बैठाया जाता हैं।
नजरों से गिरने के लिए।
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Tuta Dil Shayari पसंद आया होगा। इस आर्टिकल दिल टूटने पर दर्द शायरी को अपने दोस्तो और परिवारजनो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करियेगा जिससे कि हम आपके लिए मोटिवशन से भरपूर नये-नये आर्टिकल लाते रहे।
इस आर्टिकल Tute Dil Ki Shayari के सम्बन्ध में अगर आपकी कोई राय है जिसे आप हमारे साथ साघा करना चाहते है तो आप हमें नीचे कमेंट बाक्स में कमेंट करके बता सकते है इसके अलावा अगर आपके मन में भी कोट्स लिखने का शौक है तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते है आपके कोट्स को इस लिस्ट में शामिल कर दिया जायेगा।
इन्हें भी पढ़े –